राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 : 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 94 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024. 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 94 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन. सर्वाधिक नामांकन दौसा में.

ECI
भारत निर्वाचन आयोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

जयपुर: प्रदेश के 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन रहा. अब तक 7 विधानसभा सीटों पर कुल 94 अभ्यर्थियों ने कुल 118 नामांकन पत्र दाखिल किए. अब नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी. वहीं, प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं. नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद स्थिति साफ होगी कि कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे.

94 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन : मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि दौसा में सर्वाधिक 21 उम्मीदवारों और सलूम्बर में सबसे कम 7 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. महाजन ने बताया कि 94 अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत नामांकन-पत्रों की कुल संख्या 118 है, जिनकी संवीक्षा सोमवार 28 अक्टूबर को सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है.

पढ़ें :Rajasthan: Salumbar By Poll : सीएम बोले- अमृतलाल मीणा के संकल्प को पूरा करना है तो भाजपा की जीत जरूरी

उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के लिए ईवीएम के माध्यम से मतदान 13 नवम्बर को होगा और मतों की गिनती 23 नवम्बर को की जाएगी. महाजन के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों के साथ प्रस्तुत किए गए शपथ-पत्र आयोग के मोबाइल एप 'केवाईसी' और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं. कोई भी नागरिक और आम मतदाता इन शपथ-पत्रों में अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यताओं, चल-अचल संपत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सम्बंधित अभ्यर्थियों को आगामी 31 अक्टूबर से 11 नवम्बर के बीच 3 बार स्थानीय समाचार-पत्रों और समाचार चैनल में प्रकाशित अथवा प्रसारित किए जाने आवश्यक हैं.

रामगढ में आजाद समाज पार्टी से सुमन मजोका ने भरा नामांकन :वहीं, रामगढ में आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी सुमन मजोका ने दोपहर बाद अपना नामांकरण रामगढ़ एसडीएम कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद के समक्ष भरा. सुमन मजोका पूर्व पार्षद रह चुकी हैं व लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details