जोधपुर. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लेखानुदान में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश में मरीजों के निशुल्क उपचार के लिए वर्तमान में चल रही चिंरजीवी योजना की जगह मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना में मरीजों को भर्ती पर उपचार की अन्य सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही, 24 घंटे से कम समय के लिए अस्पताल में भर्ती रहने पर उपचार के लिए डेकेयर पैकेज की सुविधा भी उपलब्ध होगी. खास तौर से इससे कैंसर के मरीजों को फायदा होगा, जिनको कुछ घंटों के लिए अस्पताल में रहकर थैरेपी लेनी होती है. इसके अलावा अन्य मरीज जिनके इंजेक्टेबल ट्रीटमेंट होते हैं, उनको भी इस योजना से फायदा होगा.
15 मेडिकल कॉलेज के काम में आएगी तेजी : वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश की 15 मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र से मिले 1500 करोड़ रुपए गत सरकार ने खर्च नहीं किए, जिससे काम बाधित हो रखा है. मौजूदा मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं पर एक हजार करोड़ रुपए खर्च करने की भी घोषणा की गई है. प्रदेश के प्रमुख अस्पतालों के लिए 25 एडवांस सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जाएगी.