राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Budget 2024 : चिरंजीवी की जगह अब मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, IPD के साथ डे-केयर ट्रीटमेंट भी होगा - Rajasthan Budget 2024

राजस्थान बजट 2024 में चिंरजीवी योजना की जगह मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना शुरू करने की घोषणा की गई है. साथ ही, 15 मेडिकल कॉलेज के काम में तेजी आएगी. आरजीएचएस के मरीजों को घर बैठे दवा दी जाएगी.

CM Ayushman Bharat Yojana
चिरंजीवी की जगह अब सीएम आयुष्मान भारत योजना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 2:32 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 4:11 PM IST

जोधपुर. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लेखानुदान में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश में मरीजों के निशुल्क उपचार के लिए वर्तमान में चल रही चिंरजीवी योजना की जगह मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना में मरीजों को भर्ती पर उपचार की अन्य सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही, 24 घंटे से कम समय के लिए अस्पताल में भर्ती रहने पर उपचार के लिए डेकेयर पैकेज की सुविधा भी उपलब्ध होगी. खास तौर से इससे कैंसर के मरीजों को फायदा होगा, जिनको कुछ घंटों के लिए अस्पताल में रहकर थैरेपी लेनी होती है. इसके अलावा अन्य मरीज जिनके इंजेक्टेबल ट्रीटमेंट होते हैं, उनको भी इस योजना से फायदा होगा.

15 मेडिकल कॉलेज के काम में आएगी तेजी : वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश की 15 मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र से मिले 1500 करोड़ रुपए गत सरकार ने खर्च नहीं किए, जिससे काम बाधित हो रखा है. मौजूदा मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं पर एक हजार करोड़ रुपए खर्च करने की भी घोषणा की गई है. प्रदेश के प्रमुख अस्पतालों के लिए 25 एडवांस सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें :Rajasthan Budget 2024 : 70 हजार नई नौकरियों की घोषणा, लैंड टैक्स खत्म, गरीब परिवारों में बेटी होने पर 1 लाख का सेविंग बॉन्ड

आरजीएचएस के मरीजों को घर बैठे दवा : सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई उपचार की आरजीएचएस योजना को चालू रखने के संकेत देते हुए वित्त मंत्री ने आरजीएचएस योजना के मरीजों को कांफेड के माध्यम से दवाइयों की डोर स्टेप डिलीवरी करने की घोषणा की हैं.

आयुष्मान के दायरे का नहीं हुआ खुलासा : एक अप्रैल से लागू होने वाली मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का दायरा क्या रहेगा, इसका खुलासा वित्त मंत्री ने नहीं किया है. वित्त मंत्री ने सिर्फ गरीब, अल्प आय के लोगों का नाम लिया, जबकि प्रदेश में वर्तमान में चिंरजीवी योजना के तहत हर व्यक्ति को लाभ मिल रहा है. गरीब अल्पआय सहित अन्य श्रेणियों को निशुल्क, इनके अलावा अन्य परिवारों को 850 रुपए प्रति वर्ष के प्रिमियम पर यह सुविधा मिल रही है, लेकिन आयुष्मान भारत में बाकी की श्रेणियों को निशुल्क उपचार मिलेगा या कितना प्रिमियम होगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है.

Last Updated : Feb 8, 2024, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details