राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'हार के अंदेशे से बौखला गई कांग्रेस, 4 जून के बाद क्षेत्रीय पार्टी में तब्दील हो जाएगी' : सीपी जोशी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कांग्रेस के आरोपों के बीच लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने 400 पार का दावा किया है. जोशी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 4 जून के बाद नेशनल पार्टी से कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी में तब्दील हो जाएगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (Etv Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 3:43 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी. (Etv Bharat Jaipur)

जयपुर.लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में अभी 3 दिन का वक्त बाकि है, लेकिन इससे पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने जीत के दावे मजबूत हो रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों ही प्रमुख पार्टियां एक दूसरे पर चुनावी आंकड़ों को लेकर भी बयान बाजी कर रही हैं. कांग्रेस ने भाजपा के 400 पार के लक्ष्य पर सवाल उठाए तो, पलटवार में बीजेपी ने कांग्रेस के बयान को बौखलाहट करार देते हुए कहा कि 4 जून के बाद कांग्रेस नेशनल पार्टी से क्षेत्रीय पार्टी में तब्दील हो जाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने तो यहां तक कह दिया कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस को जानता मुंहतोड़ जवाब दे चुकी है. अब तो सिर्फ परिणाम सामने आना है. शनिवार को भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ की ओर से सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से जल वितरण कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान जोशी मीडिया से बात की.

हार का पहले से ही अंदेशा :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस को फिर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कांग्रेस की एग्जिट पोल से दूरी बनाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस को अपनी हार का पहले से ही अंदेशा हो गया है, इसलिए वह एग्जिट पोल की डिबेट में अपने प्रवक्ताओं को भेजने से बच रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी दुर्गति की सोच नहीं रही और 400 पार के बारे में चर्चा कर रही है. देश के हर कोने में एक ही आवाज है अबकी बार 400 पार. यह विश्वास एक बड़ी जीत में तब्दील होगा. जोशी ने कहा कि राजस्थान की जनता भी 4 जून को कांग्रेस को जवाब देगी. विपक्ष के 400 पार के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे अपने हाथ को वोट नहीं डाल पा रहे हैं. इससे बड़ी दुर्गति और क्या होगी कांग्रेस पार्टी की. देश के हर कोने से 400 पार की आवाज आ रही है. यही फिर एक बार मोदी सरकार में तब्दील होगा. कांग्रेस 4 जून के बाद क्षेत्रीय पार्टी में तब्दली हो जाएगी.

पढ़ें.देर रात पूंछरी पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, आज श्रीनाथ जी मंदिर की पूजा-अर्चना

तुष्टीकरण कांग्रेस को डूबाने का कारण : सीपी जोशी ने कहा कि वह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, वह ओबीसी, एसटी-एससी का आरक्षण खत्म करके बांटना चाहते हैं. 10 साल में किसी को खतरा दिखा क्या? यह भाजपा की सरकार नहीं होने देगी. प्रधानमंत्री के मौन साधना पर जोशी ने कहा कि यह लोग रोजा-इफ्तार करते हैं तो मीडिया लेकर जाते हैं, बाकी कार्यक्रम करते हैं तो मीडिया लेकर जाते हैं. मोदी ने अगर ध्यान कर रहे हैं तो इसमें क्या परेशानी? मंदिर जाने से इनको क्या तकलीफ है ? यही तुष्टीकरण कांग्रेस को डूबाने का काम कर रहा है.

कांग्रेस अपना कालखंड देखे : उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी सरकार के कालखंड को देखना चाहिए. पांच साल के कालखंड में कांग्रेस कई समस्याएं छोड़कर गई. कांग्रेस ने राजस्थान को अग्रणी बनाने का कोई प्रयास नहीं किया, बिजली-पानी की समस्या के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, सिर्फ नाटक किया, लेकिन बीजेपी सरकार ने 100 दिन में असंभव काम किए हैं. इसका रिजल्ट अगले 5 साल में आएगा. राजस्थान बिजली में भी आत्मनिर्भर बनेगा. सरकार हीटवेव को लेकर भी मुस्तैदी से काम कर रही है. मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश के जनप्रतिनिधि संगठन मुस्तैदी से काम कर रहा है. कांग्रेस को अपने 5 वर्षों का आंकलन करना चाहिए. प्रदेश की भजनलाल सरकार तो हर दिन जनता की सेवा के लिए काम कर रही है.

पढ़ें.खाकी की पाठशाला ! प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम भजनलाल सख्त, 100 दिन की कार्य योजना का आज लेंगे रिपोर्ट कार्ड

किया गया शीतल पेय वितरण :भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ ने 'सेवा ही संगठन' सामाजिक सरोकार के तहत शनिवार को राजधानी जयपुर के जयपुरिया अस्पताल के बाहर शीतल पेय मिल्क रोज आम लोगों को पिलाया. इस अवसर पर मीडिया विभाग की पूरी टीम की हौसला अफजाई के लिए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी जयपुरिया अस्पताल पहुंचे. जोशी ने अपने हाथों ने इस भीषण गर्मी में राहगीरों को मिल्क रोज पिलाया. उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति के साथ सामाजिक सरोकारों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है. समाज का उत्थान और जन सेवा करती है. रक्तदान शिविर हो, पौधारोपण हो या गर्मी में शीतल पर पिलाने का काम हो भाजपा कार्यकर्ता हर जगह सामाजिक सरोकारों में लगा हुआ है. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री और विधायक जितेंद्र गोठवाल, विधायक कालीचरण सराफ, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, पिंकेश पोरवाल सहित कई नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details