डूंगरपुर : चौरासी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने सीमलवाड़ा प्रधान कारीलाल ननोमा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. चौरासी से भाजपा ने इस बार अपना कैंडिडेट बदलकर सभी को चौंका दिया है. इस सीट पर 1990 से भाजपा के सुशील कटारा और उनके परिवार का ही कब्जा रहा है, लेकिन इस बार भाजपा ने नए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. वहीं, चौरासी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. यहां बीएपी, कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
चौरासी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को चुनाव है. 25 अक्टूबर नामांकन की आखरी तारीख है. कांग्रेस की ओर से बुधवार देर रात को टिकट की घोषणा के बाद भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. भाजपा ने इस बार प्रत्याशी बदलकर सीमलवाड़ा से प्रधान कारीलाल ननोमा को टिकट दिया है. कारीलाल सादड़िया पंचायत के पूर्व सरपंच रह चुके हैं. अभी उनकी पुत्रवधू रेखा सरपंच हैं. उनकी पत्नी हाकली देवी भी पूर्व में सरपंच रह चुकी हैं. कारीलाल पंचायत में सरपंच के बाद प्रधान बने और अब उन्हें चौरासी से विधायक का टिकट मिला है. कारीलाल के टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. वहीं, भाजपा ने 1990 के बाद पहली बार सुशील कटारा और उनके परिवार से बाहर टिकट दिया है. सुशील कटारा पिछले 4 बार से भाजपा के प्रत्याशी रहे हैं. एक बार वे भाजपा सरकार में राज्यमंत्री भी रहे, लेकिन इस बार भाजपा ने सुशील कटारा को चुनाव का सह प्रभारी बनाकर ही टिकट काटने के संकेत दे दिए थे.