राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: रामगढ़ में भाजपा-कांग्रेस के बीच मुकाबला, दोनों प्रत्याशी महंगी कारों के शौकीन, जानिए किसके पास कितनी संपत्ति - RAJASTHAN BY POLLS 2024

रामगढ़ उपचुनाव 2024. भाजपा-कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला. भाजपा से सुखवंत सिंह और कांग्रेस से आर्यन जुबेर. जानिए किस प्रत्याशी के पास है कितनी संपत्ति.

Rajasthan By Election
सुखवंत सिंह-आर्यन जुबेर खान (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2024, 6:04 PM IST

अलवर: रामगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कार्य पूरा होने के साथ ही कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी मुख्य मुकाबले में दिखाई पड़ रहे हैं. वैसे तो रामगढ़ में 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच रहने की संभावना है. नाम वापसी के साथ ही रामगढ़ में मुकाबले की तस्वीर साफ हो जाएगी.

आर्यन करोड़पति, सुखवंत भी लखपति : रामगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन के साथ दाखिल किए गए एफिडेविट में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान करोड़पति हैं. वहीं, भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह की संपत्ति भी लाखों में है. दोनों ही प्रमुख प्रत्याशी महंगी कारों के शौकीन हैं, भले ही इन कारों को बैंक से लोन पर लेनी पड़ी हो. दोनों ही प्रत्याशियों के पास कृषि भूमि, आवासीय भूखंड के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी फैक्ट्री के मालिक भी हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी पर धोखाधड़ी का मामला विचाराधीन है. नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए हल्फनामा के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान के पास कुल सकल सम्पत्ति दो करोड़ 52 लाख 58 हजार 660 रुपये हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी पर 32 लाख 72 हजार 272 रुपये का कार लोन भी है. इनके पास 5 तोला सोना है, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 40 हजार रुपये दर्शाई गई है.

पढ़ें :Rajasthan: रामगढ़ उपचुनाव : मान गए आहूजा, बोले- नहीं लड़ूंगा चुनाव, भाजपा के लिए करूंगा प्रचार

कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन के पास हाथ खर्ची के लिए 2 लाख 25 हजार की राशि है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह के नाम कुल सकल सम्पत्ति 46 लाख 80 हजार 955 रुपये है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी पर 32 लाख का कार लोन भी है. इनके पास 50 ग्राम सोना व पत्नी के पास 100 ग्राम सोना है, इनकी अनुमानित राशि 11 लाख रुपये दर्शाई गई है. भाजपा प्रत्याशी व उनकी पत्नी के पास हाथ खर्ची के 50-50 हजार रुपये हैं. भाजपा प्रत्याशी सुखवंत ने अपनी आय कृषि व दुकान किराए से दर्शाई है.

आर्यन एलएलबी, सुखवंत स्नातकोत्तर : हलफनामे के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन ने एलएलबी तक शिक्षा प्राप्त की है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह वाणिज्य से स्नातकोत्तर हैं.

प्रमुख प्रत्याशी जुटे प्रचार में : नामांकन वापसी की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह एवं कांग्रेस उम्मीदवार आर्यन जुबेर खान ने रामगढ़ क्षेत्र में अपना-अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ समेत अन्य नेता चुनावी सभा को सम्बोधित कर चुके हैं.

इसी के साथ ही भाजपा प्रत्याशी ने क्षेत्र में प्रचार शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन ने भी नामांकन दाखिल करने के बाद अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. हालांकि, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रदेश का कोई बड़ा नेता अभी चुनावी सभा या रैली करने नहीं आया है. हालांकि, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details