रायपुर : छत्तीसगढ़ सहित देश के दूसरे राज्यों में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा . सातवां और अंतिम चरण 1 जून को समाप्त होगा. इसके बाद 4 जून को परिणामों की घोषणा होगी. लोकसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होने वाले हैं. इसे लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी भी पूरी हो चुकी है. चुनाव को संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों का आगमन भी शुरु हो चुका है. केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान और अधिकारी रायपुर पहुंचे तो रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने उनका स्वागत किया. चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों को किस तरह की सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी और आम जनता के साथ किस तरह से व्यवहार करना होगा. इसे लेकर रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने जानकारी दी.
केंद्रीय सुरक्षा बलों को रायपुर एसएसपी ने किया ब्रीफ, चुनाव के दौरान नक्सल क्षेत्रों में एसओपी का पालन करने के निर्देश - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियों का आना शुरु हो चुका है.रायपुर पहुंची केंद्रीय बल की कंपनी का एसएसपी संतोष सिंह ने स्वागत किया.साथ ही साथ कंपनियों को नक्सल क्षेत्र में एसओपी पालन करने के लिए गाइड किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 8, 2024, 7:21 PM IST
केंद्रीय सुरक्षा बलों को रायपुर एसएसपी ने किया ब्रीफ: पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर होना है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए सीएपीएफ की कंपनियां रायपुर में पहुंचने का दौर शुरू हो गया है. रायपुर में सोमवार को सशस्त्र सीमा बल की कंपनी का स्वागत एसएसपी ने किया. जवानों को प्रदेश की नक्सली चुनौतियों को बताते हुए एसएसपी ने नक्सल क्षेत्र में तय किए गए SOP का पालन करने पर जोर दिया. इसके साथ ही सामान्य और मैदानी इलाकों में चुनाव के दौरान क्या करें और क्या ना करें इस बारे में विस्तार से समझाया गया.जवानों को नक्सली क्षेत्र में चुनाव के दौरान अपनाए जाने वाले निर्देशों का कैसे और किस तरह से पालन करें. इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई. पुलिस लाइन डीएसपी निलेश द्विवेदी ने रायपुर पहुंचे जवानों का हौसला अफजाई करते हुए समझाया कि बल प्रबंधन कैसे करें.
तीन चरणों में होगा छत्तीसगढ़ में चुनाव :छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 तीन चरणों में होने हैं. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को होगा. जिसमें बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान होगा. दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा. इसमें तीन लोकसभा शामिल हैं. जिसमें कांकेर महासमुंद और राजनांदगांव है. वहीं तीसरा और अंतिम चरण 7 मई को है. जिसमें 7 लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं. सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चंपा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा है.