ETV Bharat / state

महासमुंद में 2 करोड़ से ज्यादा का अवैध धान जब्त, 18 वाहन किए गए राजसात - ACTION ON ILLEGAL PADDY

महासमुंद में जिला प्रशासन ने अब तक 2 करोड़ 42 लाख 70 हजार का अवध धान जब्त किया है.18 वाहनों को राजसात किया गया है.

Action on Illegal paddy
अवैध धान जब्त (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2025, 6:38 PM IST

महासमुंद : कलेक्टर विनय लहंगे के मार्गदर्शन में महासमुंद जिले में धान खरीदी जारी है.इसी के साथ अवैध धान परिवहन और भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई की जा रही है. धान खरीदी केंद्रों में कलेक्टर और नोडल अफसर पहुंचकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अनियमताएं मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और खाद्य विभाग मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रहे हैं..

10 हजार क्विंटल से ज्यादा अवैध धान जब्त : आपको बता दें कि खाद्य विभाग ने बताया कि 15 जनवरी तक 10 हजार 552 क्विंटल अवैध धान जब्त की गई है.इस दौरान 18 वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है. जब्त किए गए अवैध धान की लागत लगभग 2 करोड़ 42 लाख रुपए है. अब तक बीते तीन दिनों में कार्रवाई की गई है जिसमे बसना के ग्राम बसुला में 11 जनवरी को 152 बोरा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कारवाई की गई.चेक पोस्ट पलसापाली में 13 जनवरी को 612 बोरी धान अवैध धान परिवहन करते हुए पाए जाने पर कारवाई की गई.

वाहनों को किया गया राजसात : 13 जनवरी को ही सराईपाली अंतर्गत धान खरीदी उपरांत शासकीय धान को रिसाइक्लिंग किए जाने की खबर मिलने पर जांच की गई.ग्राम टेमरी में रामबाई के कोठार में काले रंग में स्टेंसिल लगे हुए और धान खरीदी पूर्ण होने पर लगाई जाने वाली लाल स्याही की मुहर सहित वर्ष 2024-25 में धान खरीदी में उपयोग हुए कुल 350 खाली बोरे पाए गए. जिनसे धान निकालकर पलटी कर दिया गया है. इसी तरह के समिति में उपयोग किए गए कुल 32 बोरे धान से भरे हुए मौके पर पाए गए. इसके अलावा मौके पर कुल 525 संदिग्ध अवैध धान के बोरे भरे हुए पाए गए. सभी 557 बोरे धान को मौके पर जब्त कर कोटवार के सुपुर्द किया गया.इसके बाद धान को राजसात करने की कार्यवाही की गई.

14 जनवरी को सरायपाली अंतर्गत ग्राम अर्जुनदा में 350 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया. बुधवार सुबह 500 बोरी धान लोडकर सरसींवा से सरायपाली अवैध परिवहन किया जा रहा था जिसे अनुविभागीय अधिकारी बसना ने ग्राम कोटेनदहरा में जब्त किया .इसके बाद मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उप मंडी भंवरपुर के सुपुर्द दिया गया. अंतर्राज्यीय सीमा जांच चौकी रेहटीखोल/बंजारीनाका में अवैध परिवहन करते हुए धान ट्रक पकड़ा गया. जांच नाका प्रभारी चंद्रहास प्रधान ने सहयोगियों के साथ 560 बोरी धान जब्त किया गया है. वाहन में झारखंड से धान लोड कर खपाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ लाए जाने की आशंका जताई गई है.

महासमुंद : कलेक्टर विनय लहंगे के मार्गदर्शन में महासमुंद जिले में धान खरीदी जारी है.इसी के साथ अवैध धान परिवहन और भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई की जा रही है. धान खरीदी केंद्रों में कलेक्टर और नोडल अफसर पहुंचकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अनियमताएं मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और खाद्य विभाग मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रहे हैं..

10 हजार क्विंटल से ज्यादा अवैध धान जब्त : आपको बता दें कि खाद्य विभाग ने बताया कि 15 जनवरी तक 10 हजार 552 क्विंटल अवैध धान जब्त की गई है.इस दौरान 18 वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है. जब्त किए गए अवैध धान की लागत लगभग 2 करोड़ 42 लाख रुपए है. अब तक बीते तीन दिनों में कार्रवाई की गई है जिसमे बसना के ग्राम बसुला में 11 जनवरी को 152 बोरा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कारवाई की गई.चेक पोस्ट पलसापाली में 13 जनवरी को 612 बोरी धान अवैध धान परिवहन करते हुए पाए जाने पर कारवाई की गई.

वाहनों को किया गया राजसात : 13 जनवरी को ही सराईपाली अंतर्गत धान खरीदी उपरांत शासकीय धान को रिसाइक्लिंग किए जाने की खबर मिलने पर जांच की गई.ग्राम टेमरी में रामबाई के कोठार में काले रंग में स्टेंसिल लगे हुए और धान खरीदी पूर्ण होने पर लगाई जाने वाली लाल स्याही की मुहर सहित वर्ष 2024-25 में धान खरीदी में उपयोग हुए कुल 350 खाली बोरे पाए गए. जिनसे धान निकालकर पलटी कर दिया गया है. इसी तरह के समिति में उपयोग किए गए कुल 32 बोरे धान से भरे हुए मौके पर पाए गए. इसके अलावा मौके पर कुल 525 संदिग्ध अवैध धान के बोरे भरे हुए पाए गए. सभी 557 बोरे धान को मौके पर जब्त कर कोटवार के सुपुर्द किया गया.इसके बाद धान को राजसात करने की कार्यवाही की गई.

14 जनवरी को सरायपाली अंतर्गत ग्राम अर्जुनदा में 350 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया. बुधवार सुबह 500 बोरी धान लोडकर सरसींवा से सरायपाली अवैध परिवहन किया जा रहा था जिसे अनुविभागीय अधिकारी बसना ने ग्राम कोटेनदहरा में जब्त किया .इसके बाद मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उप मंडी भंवरपुर के सुपुर्द दिया गया. अंतर्राज्यीय सीमा जांच चौकी रेहटीखोल/बंजारीनाका में अवैध परिवहन करते हुए धान ट्रक पकड़ा गया. जांच नाका प्रभारी चंद्रहास प्रधान ने सहयोगियों के साथ 560 बोरी धान जब्त किया गया है. वाहन में झारखंड से धान लोड कर खपाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ लाए जाने की आशंका जताई गई है.

अवैध धान भंडारण के खिलाफ प्रशासन सख्त, 147 क्विटंल धान जब्त,कोरिया में भी हुई कार्रवाई

अवैध धान परिवहन पर जिला प्रशासन का अंकुश, वाहन समेत 312 बोरी धान जब्त

बालुद धान खरीदी केंद्र में अवैध धान जब्त, भारतीय किसान संघ ने की न्यायिक जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.