ETV Bharat / state

धमतरी में अतिक्रमण पर प्रशासन का एक्शन, कब्जेधारियों पर गिरी गाज - DHAMTARI MUNICIPAL CORPORATION

धमतरी में अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. इस एक्शन से हड़कंप है.

DHAMTARI MUNICIPAL CORPORATION
धमतरी में अतिक्रमण पर कार्रवाई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2025, 7:47 PM IST

धमतरी: धमतरी के पेन्टिनगंज इलाके में अवैध गोदाम पर निगम का एक्शन हुआ है. प्रशासन का आरोप है कि यह अवैध गोदाम है जिस पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. गोदाम के दूसरे हिस्से पर भी बुलडोजर एक्शन हो सकता है. करीब 18 हजार वर्गफुट की जमीन पर यह एक्शन हुआ है. लीजधारी रविंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि उसकी जमीन पर किसी और ने गोदाम बना लिया था और व्यापार कर रहा था. इस कब्जे को हटाने के लिए कई जगह शिकायत की गई. कब्जाधारी को नोटिस भेजा गया उसके बावजूद भी कोई असर नहीं हुआ.

धमतरी नगर निगम का एक्शन: इस एक्शन पर लीजधारी ने बताया कि इस पर कब्जाधारी को कई बार नोटिस भी भेजा गया. लेकिन कोई असर नहीं हुआ. आखिर में कब्जा तोड़ने के आदेश दिए गए. बुलडोजर चलने से पहले गोदाम से भारी मात्रा में सामान निकाला गया और गोदाम का बिजली कनेक्शन भी काटा गया. सुरक्षा के लिहाज से निगम अमले के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई. दूसरी ओर इस एक्शन पर कब्जाधारी मनोज ठाकुर ने कार्रवाई और लीज के दावे पर सवाल उठाए हैं.

मनोज ठाकुर नाम के शख्स पर अवैध कब्जे का आरोप लगा था. जिसके बाद इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई. कलेक्टर ने अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए. जिसके आधार पर कार्रवाई हुई है. बुलडोजर से अवैध कब्जे को हटाया गया -प्रिया गोयल, कमिश्नर, धमतरी नगर निगम

अलग अलग पक्षों के अलग अलग तर्क: इस कार्रवाई में अलग अलग पक्षों ने अलग अलग तर्क दिए हैं. लीजधारी का कहना है उनके द्वारा लगातार लीज की राशि नगर निगम में जमा की जा रही थी. जबकि कब्जाधारी का कहना है कि लीज की अवधि समाप्त होने पर बहादुर सिंह ने जमीन दूसरे को बेच दिया था. जिसके साथ उन्होंने किरायानामा एग्रीमेंट कर व्यवसाय किया था. इस केस में निगम आयुक्त ने कहा है कि कलेक्टर के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार, लंबी पूछताछ के बाद ईडी का एक्शन

बलौदाबाजार में नौकरी का झांसा देकर महिला से ठगे लाखों, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र

मांदर की थाप पर जमकर थिरके स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, एकता और भाईचारे का दिया संदेश

धमतरी: धमतरी के पेन्टिनगंज इलाके में अवैध गोदाम पर निगम का एक्शन हुआ है. प्रशासन का आरोप है कि यह अवैध गोदाम है जिस पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. गोदाम के दूसरे हिस्से पर भी बुलडोजर एक्शन हो सकता है. करीब 18 हजार वर्गफुट की जमीन पर यह एक्शन हुआ है. लीजधारी रविंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि उसकी जमीन पर किसी और ने गोदाम बना लिया था और व्यापार कर रहा था. इस कब्जे को हटाने के लिए कई जगह शिकायत की गई. कब्जाधारी को नोटिस भेजा गया उसके बावजूद भी कोई असर नहीं हुआ.

धमतरी नगर निगम का एक्शन: इस एक्शन पर लीजधारी ने बताया कि इस पर कब्जाधारी को कई बार नोटिस भी भेजा गया. लेकिन कोई असर नहीं हुआ. आखिर में कब्जा तोड़ने के आदेश दिए गए. बुलडोजर चलने से पहले गोदाम से भारी मात्रा में सामान निकाला गया और गोदाम का बिजली कनेक्शन भी काटा गया. सुरक्षा के लिहाज से निगम अमले के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई. दूसरी ओर इस एक्शन पर कब्जाधारी मनोज ठाकुर ने कार्रवाई और लीज के दावे पर सवाल उठाए हैं.

मनोज ठाकुर नाम के शख्स पर अवैध कब्जे का आरोप लगा था. जिसके बाद इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई. कलेक्टर ने अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए. जिसके आधार पर कार्रवाई हुई है. बुलडोजर से अवैध कब्जे को हटाया गया -प्रिया गोयल, कमिश्नर, धमतरी नगर निगम

अलग अलग पक्षों के अलग अलग तर्क: इस कार्रवाई में अलग अलग पक्षों ने अलग अलग तर्क दिए हैं. लीजधारी का कहना है उनके द्वारा लगातार लीज की राशि नगर निगम में जमा की जा रही थी. जबकि कब्जाधारी का कहना है कि लीज की अवधि समाप्त होने पर बहादुर सिंह ने जमीन दूसरे को बेच दिया था. जिसके साथ उन्होंने किरायानामा एग्रीमेंट कर व्यवसाय किया था. इस केस में निगम आयुक्त ने कहा है कि कलेक्टर के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार, लंबी पूछताछ के बाद ईडी का एक्शन

बलौदाबाजार में नौकरी का झांसा देकर महिला से ठगे लाखों, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र

मांदर की थाप पर जमकर थिरके स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, एकता और भाईचारे का दिया संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.