ETV Bharat / state

दुर्ग में चाइनीज मांझे का कहर, अब तक दो लोग घायल, प्रशासन मुस्तैद - CHINA MANJHA THREAT TO PEOPLE

दुर्ग में चाइनीज मांझे के कहर से हर कोई परेशान है. यहां एक महीने के अंदर दो लोग घायल हो गए हैं.

CHINA MANJHA THREAT TO PEOPLE
चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2025, 10:26 PM IST

दुर्ग: दुर्ग में चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग के कहर से अब तक दो लोग घायल हुए हैं. दुर्ग नगर निगम प्रशासन के साथ साथ दुर्ग जिला प्रशासन भी इन घटनाओं से हरकत में है. दुर्ग कलेक्टर से इस मांझे पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बड़े कदम उठाने का फैसला किया है. जिला प्रशासन का मानना है कि इस मांझे से लोगों की जान जा रही है. लोग बुरी तरह इससे परेशान हैं.

दुर्ग कलेक्टर ने क्या कहा?: चाइनीज मांझे से दो लोगों के घायल होने के बाद दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि चाइनीज मांझा पर्यावरण और मानव जीवन के लिए अत्यंत खतरनाक है. यह न केवल पक्षियों और पशुओं को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि मनुष्यों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. कलेक्टर ने निगम प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि चाइनीज मांझा बेचने और उपयोग करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. इसे लेकर जनता से भी अपील की गई है कि वे इस मांझे का उपयोग न करें और इसे बेचने वालों की सूचना प्रशासन को दें

चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ एक्शन (ETV BHARAT)

दुर्ग नगर निगम प्रशासन ने चाइनीज मांझा के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया है. बाजारों और पतंग की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. अब तक कई दुकानों से चाइनीज मांझा जब्त किया गया है. दोषियों पर जुर्माना लगाया गया है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे चाइनीज मांझे का उपयोग करने से बचें और इसके विकल्प के रूप में पारंपरिक सूत के मांझे का इस्तेमाल करें.-ऋचा प्रकाश चौधरी,कलेक्टर, दुर्ग

चाइनीज मांझा बेचने वालों पर होगा एक्शन: इसके साथ ही दुर्ग जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ एक्शन की बात कही है. प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर लोग चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं. इस तरह की कवायद से जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के लोगों का उद्देश्य है कि लोगों को चाइनीज मांझा से सुरक्षित रखा जाए.

मौत बनकर उड़ रहा चाइनीज मांझा! गला कटने से पुलिसकर्मी की मौत, 18 साल के लड़के ने भी गवाई जान

चाइनीज मांझा बना जानलेवा, दुर्ग में एक शख्स की जान जाते जाते बची

मुंबई में चाइनीज मांझे से गला कटने से पुलिसकर्मी की मौत, मामला दर्ज - मुंबई चाइनीज मांझा से पुलिसकर्मी मौत

दुर्ग: दुर्ग में चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग के कहर से अब तक दो लोग घायल हुए हैं. दुर्ग नगर निगम प्रशासन के साथ साथ दुर्ग जिला प्रशासन भी इन घटनाओं से हरकत में है. दुर्ग कलेक्टर से इस मांझे पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बड़े कदम उठाने का फैसला किया है. जिला प्रशासन का मानना है कि इस मांझे से लोगों की जान जा रही है. लोग बुरी तरह इससे परेशान हैं.

दुर्ग कलेक्टर ने क्या कहा?: चाइनीज मांझे से दो लोगों के घायल होने के बाद दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि चाइनीज मांझा पर्यावरण और मानव जीवन के लिए अत्यंत खतरनाक है. यह न केवल पक्षियों और पशुओं को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि मनुष्यों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. कलेक्टर ने निगम प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि चाइनीज मांझा बेचने और उपयोग करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. इसे लेकर जनता से भी अपील की गई है कि वे इस मांझे का उपयोग न करें और इसे बेचने वालों की सूचना प्रशासन को दें

चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ एक्शन (ETV BHARAT)

दुर्ग नगर निगम प्रशासन ने चाइनीज मांझा के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया है. बाजारों और पतंग की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. अब तक कई दुकानों से चाइनीज मांझा जब्त किया गया है. दोषियों पर जुर्माना लगाया गया है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे चाइनीज मांझे का उपयोग करने से बचें और इसके विकल्प के रूप में पारंपरिक सूत के मांझे का इस्तेमाल करें.-ऋचा प्रकाश चौधरी,कलेक्टर, दुर्ग

चाइनीज मांझा बेचने वालों पर होगा एक्शन: इसके साथ ही दुर्ग जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ एक्शन की बात कही है. प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर लोग चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं. इस तरह की कवायद से जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के लोगों का उद्देश्य है कि लोगों को चाइनीज मांझा से सुरक्षित रखा जाए.

मौत बनकर उड़ रहा चाइनीज मांझा! गला कटने से पुलिसकर्मी की मौत, 18 साल के लड़के ने भी गवाई जान

चाइनीज मांझा बना जानलेवा, दुर्ग में एक शख्स की जान जाते जाते बची

मुंबई में चाइनीज मांझे से गला कटने से पुलिसकर्मी की मौत, मामला दर्ज - मुंबई चाइनीज मांझा से पुलिसकर्मी मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.