दुर्ग: दुर्ग में चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग के कहर से अब तक दो लोग घायल हुए हैं. दुर्ग नगर निगम प्रशासन के साथ साथ दुर्ग जिला प्रशासन भी इन घटनाओं से हरकत में है. दुर्ग कलेक्टर से इस मांझे पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बड़े कदम उठाने का फैसला किया है. जिला प्रशासन का मानना है कि इस मांझे से लोगों की जान जा रही है. लोग बुरी तरह इससे परेशान हैं.
दुर्ग कलेक्टर ने क्या कहा?: चाइनीज मांझे से दो लोगों के घायल होने के बाद दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि चाइनीज मांझा पर्यावरण और मानव जीवन के लिए अत्यंत खतरनाक है. यह न केवल पक्षियों और पशुओं को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि मनुष्यों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. कलेक्टर ने निगम प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि चाइनीज मांझा बेचने और उपयोग करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. इसे लेकर जनता से भी अपील की गई है कि वे इस मांझे का उपयोग न करें और इसे बेचने वालों की सूचना प्रशासन को दें
दुर्ग नगर निगम प्रशासन ने चाइनीज मांझा के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया है. बाजारों और पतंग की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. अब तक कई दुकानों से चाइनीज मांझा जब्त किया गया है. दोषियों पर जुर्माना लगाया गया है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे चाइनीज मांझे का उपयोग करने से बचें और इसके विकल्प के रूप में पारंपरिक सूत के मांझे का इस्तेमाल करें.-ऋचा प्रकाश चौधरी,कलेक्टर, दुर्ग
चाइनीज मांझा बेचने वालों पर होगा एक्शन: इसके साथ ही दुर्ग जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ एक्शन की बात कही है. प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर लोग चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं. इस तरह की कवायद से जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के लोगों का उद्देश्य है कि लोगों को चाइनीज मांझा से सुरक्षित रखा जाए.