छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कार में घूम घूमकर चला रहे थे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा, 4 आरोपी गिरफ्तार - ONLINE BETTING

रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपियों के पास से कुल 7 लाख रुपये के नगदी और सट्टे से जुड़े सामान जब्त किए गए हैं.

Raipur Police  Action Against online Betting
ऑनलाइन सट्टा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 1, 2024, 4:58 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:46 PM IST

रायपुर : रायपुर के उरला थाना अंतर्गत कार में घूम-घूमकर आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है. सोमवार को पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है.

कार में सेटअप कर सट्टा कर रहे थे संचालित: उरला थाना अंतर्गत बिरगांव स्थित नगर निगम दफ्तर के पास से रायपुर पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ा है. आरोपी बकायदा अपने कार में सेटअप तैयार कर क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे. इस आईपीएल क्रिकेट सट्टा का संचालन शुभ लाभ 543 नामक ऐप से किया जा रहा था. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लैपटॉप, 7 मोबाइल फोन, 6 हजार रुपये नगदी, एक कार और लाखों रुपए के सट्टा पट्टी का हिसाब किताब जब्त किया है. सभी सामान की कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई जा रही है.

"मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उरला पुलिस की टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने बिरगांव नगर निगम के पास चार आरोपियों को सट्टा संचालन करने के मामले में गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ थाना उरला में धारा 4 का जुआ एक्ट और जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है." - संदीप गोयल, एएसपी, क्राइम रायपुर

आचार संहिता के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस : लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगने के बाद से ही रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. जगह-जगह संदिग्ध लोगों की चेकिंग और जांच की जा रही है. सोमवार को पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पकड़े गए चारों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं. जिसमें अजय देवांगन, दीपक खंडपुर, खिलेश्वर देवांगन और राकेश सिंह राजपूत शामिल है.

सटोरियों के खिलाफ रायगढ़ पुलिस की कार्रवाई

रायगढ़ में 5 सटोरिए पकड़े गए: रायगढ़ पुलिस भी बीते दो दिनों से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 35 हजार नगद, 2 मोबाइल सहित 2 लाख रुपए जब्त की है. 31 मार्च की रात साइबर सेल और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर यह कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

रायगढ़ में भी पुलिस ने सटोरियों को किया गिरफ्तार
"भूपेश ने लिया महादेव सट्टा वालों से 508 करोड़ का प्रोटेक्शन मनी, अब उन्हे सबक सिखाने का समय": सीएम विष्णुदेव साय - Mahadev Satta Case
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की लड़ाई, महादेव एप और इलेक्टोरल बॉन्ड पर आई, सियासी पारा हाई
महादेव सट्टा एप में बघेल के खिलाफ केस बीजेपी की साजिश, साय सरकार कांग्रेस से डरी: दीपक बैज
Last Updated : Apr 2, 2024, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details