रायपुर में 21 जुलाई को रक्तदान महाकुंभ, नेताओं और अधिकारियों ने लोगों से की अपील - Raipur News - RAIPUR NEWS
राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में 21 जुलाई को रक्तदान महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. खासबात यह है कि इस रक्तदान महाकुंभ में गरीब और जरूरतमंद मरीजों को फ्री ब्लड दिया जाएगा.
नेताओं और अधिकारियों ने लोगों को रक्तदान करने की अपील (ETV Bharat)
रायपुर : राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में 21 जुलाई को रक्तदान महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन कर रही है. रक्तदान महाकुंभ के इस कैंप में अधिक से अधिक लोगों को आने की अपील प्रदेश के विधायकों, सांसदों, मंत्रियों और पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.
जरूरतमंद मरीजों को मिलेगा फ्री में ब्लड : रक्तदान महाकुंभ की खासबात यह है कि इस कैम्प में गरीब और जरूरतमंद मरीजों को फ्री में ब्लड भी दिया जाएगा. हेल्पिंग हैंड्स क्लब के संरक्षक मनोज गोयल ने बताया, "पिछले दो महीने से हेल्पिंग हैंड्स क्लब की पूरी टीम दिन-रात इस शिविर को लेकर जुटी हुई है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर का फायदा मिल सके. हेल्पिंग हैंड्स परिवार ने लोगों से अपील भी की है कि आप भी इस रक्तदान शिविर में आकर अपना रक्त जरूर दान करें."
हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन की पहल : रक्तदान महाकुंभ का आयोजन हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन कर रही है. यह संस्था रायपुर शहर और प्रदेश में कई मौकों पर जरबरतमंद लोगों की मदद करती रही है. संस्था के संरक्षक मनोज गोयल ने बताया कि कोरोना काल के समय जब लोग घर से बाहर निकलने के लिए डरते थे, उस समय भी संस्था ने जरूरतमंदों को राशन, कपड़े या फिर मरीजों के लिए ब्लड पहुंचाते थे. इस संस्था ने कोरोना काल के समय लगभग 1290 लोगों तक प्लाज्मा पहुंचाकर उनकी मदद की थी.
मंत्री, विधायक और कई अधिकारी करेंगे शिरकत : हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, दुर्ग संभाग के आईजी रामगोपाल गर्ग, बसना विधायक संपत अग्रवाल, सारंगढ़ विधायक उतरी जांगड़े, रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, ट्रैफिक एआईजी संजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव, रायपुर उत्तर विधानसभा विधायक पुरंदर मिश्रा को भी इस रक्तदान शिविर में आने के लिए आमंत्रण भेजा है.