नालंदाः बिहार के नालंदामेंआंधी और बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. बीते शुक्रवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के कागी मोहल्ला (पैला पोखर) के समीप विशालकाय ताड़ का पेड़ गिर गया था. इस दौरान बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई थी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस हादसे का वीडियो सामने आया है.
नालंदा में युवक पर गिरा पेड़ः वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग सड़क से आना जाना कर रहे हैं. किसी को भी यह अंदेशा नहीं हुआ कि ताड़ का पेड़ गिरने वाला है. जब हादसा हुआ तो आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े लेकिन दोनों की मौत मौक़े पर हो गई. बाइक चालक ने तो हेलमेट भी पहन रखा था इसके बावजूद हेलमेट चकनाचूर हो गया.
एक ही बाइक पर दो दोस्त सवार थाः मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी स्व. मो. सरफराज का 28 वर्षीय पुत्र मो. शहबाज और मो. इस्लाम का पुत्र मो. सुजाऊल के रूप में की गई है. मृतक मो. शहबाज़ मोहल्ले में ही छोटा सा साइबर कैफे चलाता था है. इंक खत्म हो गया था तो दोस्त की बाइक से इंक लाने बाजार जा रहा था.