चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम फिर से करवट बदल सकता है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में फिर से बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों का मौसम अपडेट जारी किया है. ताजा जारी अपडेट के मुताबिक हरियाणा में दो दिन बारिश हो सकती है. 17 और 18 अप्रैल के लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार की तुलना में मंगलवार के औसत न्यूनतम तापमान में -0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि, राज्य में ये सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. हरियाणा में सबसे कम न्यूनतम तापमान करनाल में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस हिसार में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अभी हरियाणा में लू की स्थिति की सूचना नहीं है. आने वाले दो दिन हरियाणा में बारिश के आसार हैं.