अंबाला:पूरे उत्तर भारत में बीते एक महीने से ज्यादा के समय में घना कोहरा और शीतलहर के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. बीते दो-तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बारिश से किसानों को काफी फायदा मिलेगा और फसलों की बंपर पैदावार की उम्मीद भी किसान जता रहे हैं. किसान बारिश का इंतजार महीनों से कर रहे थे. इस मौसम से सबसे ज्यादा फायदा गेहूं की फसल को होगा. अंबाला समेत कई जिलों में भारी ओलावृष्टि भी हुई. जिसके चलते फसलें खराब भी हुई हैं.
घना कोहरा और शीतलहर के बाद एक फरवरी से हल्की बारिश की शुरुआत हुई. जिसके बाद से रोज रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. किसानों ने बताया कि बारिश से फसलों के लिए काफी फायदा हुआ है. किसानों ने कहा कि वातावरण में प्रदूषण था वो भी साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि बारिश कुछ दिन पहले होती तो फसलों के लिए ज्यादा अच्छा रहता.