अजमेर. रेलवे के अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है. पीड़ित रेलवे अधिकारी का आरोप है कि एक महिला उससे 50 लाख रुपए की डिमांड कर रही है. पीड़ित ने बताया कि पैसा नहीं देने पर रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रही है. पीड़ित ने आरोपी महिला के खिलाफ अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी एएसआई शंकर लाल खिंची ने बताया कि पीड़ित रेलवे अधिकारी ने एक महिला के खिलाफ शिकायत दी है. शिकायत में रेलवे अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी महिला से उसकी दोस्ती हुई थी. दोस्ती के बाद महिला फोन पर लगातार उससे संपर्क में रही. आरोपी महिला फोन करके उसे भीलवाड़ा आने के लिए कहती थी. शिकायत में पीड़ित रेलवे अधिकारी ने बताया कि बातचीत के दौरान ही एक दिन आरोपी महिला ने अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए उससे कहा और कहा कि भीलवाड़ा आने पर वह उसे रिचार्ज के पैसे लौटा देगी.
इसे भी पढ़ें-Honey Trap के चंगुल में खाकी, थानेदार और कांस्टेबल से वसूले लाखों रुपये
उकसा कर बनाए शारारिक संबंध :एएसआई ने बताया किपीड़ित 8 फरवरी को आरोपी महिला से मिलने के लिए भीलवाड़ा गया था. पीड़ित ऑटो रिक्शा से महिला के बताए हुए पते पर जा रहा था. महिला उसे रास्ते में मिली और साथ में ऑटो में बैठकर अपने घर ले गई. पुलिस को दी गई शिकायत में रेलवे अधिकारी का आरोप है कि महिला ने घर पहुंचने के बाद उसे उकसाया और शारीरिक संबंध बनाए. कुछ देर बाद ही एक युवक आरोपी महिला के घर आया. उस युवक को आरोपी महिला अपना बेटा बता रही थी.
50 लाख रुपए की डिमांड :पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि महिला ने उसे सोशल मीडिया से अनफ्रेंड कर दिया. आरोपी महिला को जब फोन किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया. सोशल मीडिया से सारे चैट महिला ने हटा दिए. पीड़ित ने बताया कि "13 फरवरी को किसी ने फोन करके कहा कि उस पर एक चेक बाउंस का मुकदमा दर्ज है. उस व्यक्ति से फोन पर बात की गई तो उसने अपना नाम अक्षय गुप्ता बताया और कहा कि वकील से बात कर लो. व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए वकील से बात हुई, तो वकील ने कहा कि भीलवाड़ा आ जाओ और मामले का निपटारा कर लो नहीं तो परेशानी में आ जाओगे." पीड़ित ने बताया कि "20 फरवरी को रेलवे स्टेशन पर कुछ पुलिसकर्मी आए और बोले हमारे साथ भीलवाड़ा चलो. ड्यूटी पर होने की वजह से मैंने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया. वकील का दोबारा फोन आया. उसने कहा कि भीलवाड़ा आ जाओ और मामले में 50 लाख रुपए देकर राजीनामा कर लो." पीड़ित रेलवे अधिकारी का आरोप है कि उसे हनी ट्रैप में फंसाने के लिए यह षड्यंत्र किया गया है. पैसे नहीं देने पर रेप के मुकदमे में उसे झूठा फंसाने की धमकी भी दी जा रही है.