ETV Bharat / state

आईफा के आयोजन से बढ़ेगा पर्यटन और रोजगार, प्रदेश की कला और संस्कृति को भी किया जाएगा शोकेस - IIFA AWARDS CEREMONY IN JAIPUR

जयपुर में सात से नौ मार्च तक आईफा अवार्ड समारोह होगा. इसकी तैयारियों को लेकर पर्यटन विभाग के शासन सचिव ने अधिकारियों की बैठक ली.

IIFA Awards ceremony in jaipur
आईफा अवार्ड समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2025, 9:17 PM IST

जयपुर: भारत में मुंबई के बाद जयपुर पहला शहर है, जहां पर आईफा अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर आईफा का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आईफा समारोह में बड़े-बड़े स्टार आएंगे. अवार्ड सेरेमनी होगी, कार्यक्रम में डिजिटल अवार्ड भी दिए जाएंगे. ऐसे में पर्यटन विभाग, जेडीए, नगर निगम, परिवहन और पुलिस प्रशासन ने आईफा के सफल आयोजन को लेकर एक साथ मंथन किया.

राजधानी जयपुर में आईफा अवार्ड समारोह को लेकर पर्यटन भवन में मंगलवार शाम को बैठक हुई. पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पर्यटन, जेडीए, नगर निगम, परिवहन और पुलिस समेत सभी विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट वन विभाग के अधिकारियों समेत होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे. आईफा अवार्ड समारोह की सुरक्षा और मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई. नगर निगम की ओर से साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्थाएं की जाएगी.

पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन. (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: IIFA 2025 : जल्द घोषित होगी राजस्थान फिल्म टूरिज्म पॉलिसी, राजस्थान पर्यटन को प्रमोट करेंगे फिल्मी सितारे

सात से नौ मार्च तक होगा आइईफा: पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि जयपुर में 7 से 9 मार्च के बीच आईफा अवार्ड 2025 का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन विश्व स्तरीय होगा. आईफा अवार्ड समारोह को लेकर सभी व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छे तरीके से सुनिश्चित करनी होगी. बैठक में पुलिस, नगर निगम, जेडीए समेत प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए . सभी विभागों को अपने-अपने कार्य की जिम्मेदारी दी गई है.

पुलिस ने तैयार करेगी रूट प्लान: पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्थाएं की जाएगी. आने वाले स्टार्स के रूट प्लान और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन से बातचीत की गई है. बाहर से आने वाली सेलिब्रिटीज जयपुर शहर का विजिट भी करेंगे. इस दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम अधिकारियों से बातचीत की गई है.

राजस्थान में टूरिज्म बढ़ेगा: जैन ने बताया कि इस दौरान राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जो भी इवेंट ऑर्गेनाइजर है, उनके साथ भी मीटिंग हुई है. अलग-अलग शहरों में फिल्म स्टार शूटिंग कर रहे हैं. राजस्थान के शहरों के अलग-अलग मॉन्यूमेंट्स और टूरिस्ट पैलेस के बारे में प्रचार प्रसार करेंगे. इन पर मूवीज भी शूट होगी. रवि जैन ने बताया कि आईफा अवार्ड समारोह में भी राजस्थान को शोकेस किया जाएगा. हमारा प्रयास रहेगा कि राजस्थान में पर्यटन काफी बड़े स्तर पर लाभान्वित हो. हम प्रयास करेंगे कि राजस्थान की कला और संस्कृति का भी प्रचार प्रसार हो. कार्यक्रम में देश-विदेश से लोग आएंगे, होटल में ठहरेंगे और शहर में खरीदारी भी करेंगे. इससे रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे.

जयपुर: भारत में मुंबई के बाद जयपुर पहला शहर है, जहां पर आईफा अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर आईफा का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आईफा समारोह में बड़े-बड़े स्टार आएंगे. अवार्ड सेरेमनी होगी, कार्यक्रम में डिजिटल अवार्ड भी दिए जाएंगे. ऐसे में पर्यटन विभाग, जेडीए, नगर निगम, परिवहन और पुलिस प्रशासन ने आईफा के सफल आयोजन को लेकर एक साथ मंथन किया.

राजधानी जयपुर में आईफा अवार्ड समारोह को लेकर पर्यटन भवन में मंगलवार शाम को बैठक हुई. पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पर्यटन, जेडीए, नगर निगम, परिवहन और पुलिस समेत सभी विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट वन विभाग के अधिकारियों समेत होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे. आईफा अवार्ड समारोह की सुरक्षा और मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई. नगर निगम की ओर से साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्थाएं की जाएगी.

पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन. (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: IIFA 2025 : जल्द घोषित होगी राजस्थान फिल्म टूरिज्म पॉलिसी, राजस्थान पर्यटन को प्रमोट करेंगे फिल्मी सितारे

सात से नौ मार्च तक होगा आइईफा: पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि जयपुर में 7 से 9 मार्च के बीच आईफा अवार्ड 2025 का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन विश्व स्तरीय होगा. आईफा अवार्ड समारोह को लेकर सभी व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छे तरीके से सुनिश्चित करनी होगी. बैठक में पुलिस, नगर निगम, जेडीए समेत प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए . सभी विभागों को अपने-अपने कार्य की जिम्मेदारी दी गई है.

पुलिस ने तैयार करेगी रूट प्लान: पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्थाएं की जाएगी. आने वाले स्टार्स के रूट प्लान और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन से बातचीत की गई है. बाहर से आने वाली सेलिब्रिटीज जयपुर शहर का विजिट भी करेंगे. इस दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम अधिकारियों से बातचीत की गई है.

राजस्थान में टूरिज्म बढ़ेगा: जैन ने बताया कि इस दौरान राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जो भी इवेंट ऑर्गेनाइजर है, उनके साथ भी मीटिंग हुई है. अलग-अलग शहरों में फिल्म स्टार शूटिंग कर रहे हैं. राजस्थान के शहरों के अलग-अलग मॉन्यूमेंट्स और टूरिस्ट पैलेस के बारे में प्रचार प्रसार करेंगे. इन पर मूवीज भी शूट होगी. रवि जैन ने बताया कि आईफा अवार्ड समारोह में भी राजस्थान को शोकेस किया जाएगा. हमारा प्रयास रहेगा कि राजस्थान में पर्यटन काफी बड़े स्तर पर लाभान्वित हो. हम प्रयास करेंगे कि राजस्थान की कला और संस्कृति का भी प्रचार प्रसार हो. कार्यक्रम में देश-विदेश से लोग आएंगे, होटल में ठहरेंगे और शहर में खरीदारी भी करेंगे. इससे रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.