बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में 174.43 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का होगा निर्माण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी स्वीकृति - नवादा के सांसद चंदन सिंह

Overbridge Construction In Nawada: नवादा में ओवरब्रिज निर्माण को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके लिए सांसद चंदन सिंह ने लोकसभा में मांग रखी थी. 174.43 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में ओवरब्रिज निर्माण
नवादा में ओवरब्रिज निर्माण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 9:52 AM IST

नवादा:बिहार के नवादा के सांसद चंदन सिंह की लोकसभा में मांग के बाद, नवादा रेलवे गुमटी नंबर 3 के पास 174.43 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज निर्माण को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृति दी है. रेल मंत्री ने सांसद चंदन सिंह को स्वीकृति पत्र भेज कर मंत्रालय के निर्णय की जानकारी दी है. चंदन सिंह ने बताया कि रेल मंत्री से लोकसभा में उठाए गए सवाल के बाद और आग्रह पर नवादा स्टैंड नंबर 3 जाने वाले गुमटी के पास ओवरब्रिज को स्वीकृति देकर जल्द ही प्राक्कलन तैयार कर काम करने का निर्देश जारी किया गया है.

ओवरब्रिज को मिली मंजूरी: सांसद चंदन सिंह ने कहा कि नवादा के लोगों से मेरा वादा है कि ओवरब्रिज नहीं, तो चुनाव नहीं. आगे उन्होंने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हमारी मांग पर रेलवे ओवरब्रिज को मंजूरी देकर एक बड़ा काम किया है. बता दें कि सांसद चंदन सिंह के आग्रह से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओवरवेज की स्वीकृति दी है, जिसके लिए वहां के लोगों ने भी सांसद और केंद्रीय मंत्री को बधाई दी है.

"निर्दिष्ट स्थान पर ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण घंटो सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. जिस कारण स्कूली बच्चों से लेकर अस्पताल आने वाले मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कई मरीज इस पुल के अभाव में परेशान हो चुके थे."-चंदन सिंह, सांसद, नवादा

लोगों ने बताया बेहतर जन प्रतिनिधि: नवादा के सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण बबलू, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, नवादा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, अधिवक्ता ईश्वरी प्रसाद शर्मा समेत अन्य ने संसद को बधाई देते हुए उन्हें बेहतर जन प्रतिनिधि बताया है. उनकी इस पहल से अब वहां के लोगों की परेशानी कम हो जाएगी.

पढ़ें-नवादा ओवरब्रिज और रैम्प निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे लाइन बिछाने पर लगायी रोक, ANPR प्रोजेक्ट कम्पनी को सौंपा मांग पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details