नवादा:बिहार के नवादा के सांसद चंदन सिंह की लोकसभा में मांग के बाद, नवादा रेलवे गुमटी नंबर 3 के पास 174.43 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज निर्माण को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृति दी है. रेल मंत्री ने सांसद चंदन सिंह को स्वीकृति पत्र भेज कर मंत्रालय के निर्णय की जानकारी दी है. चंदन सिंह ने बताया कि रेल मंत्री से लोकसभा में उठाए गए सवाल के बाद और आग्रह पर नवादा स्टैंड नंबर 3 जाने वाले गुमटी के पास ओवरब्रिज को स्वीकृति देकर जल्द ही प्राक्कलन तैयार कर काम करने का निर्देश जारी किया गया है.
ओवरब्रिज को मिली मंजूरी: सांसद चंदन सिंह ने कहा कि नवादा के लोगों से मेरा वादा है कि ओवरब्रिज नहीं, तो चुनाव नहीं. आगे उन्होंने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हमारी मांग पर रेलवे ओवरब्रिज को मंजूरी देकर एक बड़ा काम किया है. बता दें कि सांसद चंदन सिंह के आग्रह से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओवरवेज की स्वीकृति दी है, जिसके लिए वहां के लोगों ने भी सांसद और केंद्रीय मंत्री को बधाई दी है.