रायगढ़ में कमल और पंजा के बीच टाइट फाइट, जानिए कौन करेगा किसके साथ खेला ? - chhattisgarh lok sabha chunav - CHHATTISGARH LOK SABHA CHUNAV
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में मतदान है. यहां वोटिंग को लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया और कांग्रेस से मेनका देवी सिंह के बीच मुकाबला है. दोनों प्रत्याशी एक दूसरे को मात देने का दावा कर रहे हैं.
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान है. इस सीट पर मतदान की पूरी तैयारियां की जा चुकी है. सुरक्षा के खास इंतजाम इस क्षेत्र में किए गए हैं. इस सीट पर दोनों दलों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. 5 मई की शाम को इस सीट पर चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे.
रायगढ़ लोकसभा सीट को जानिए:छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में रायगढ़ लोकसभा सीट काफी अहम माना जाता है. इस सीट का आधा हिस्सा बिलासपुर तो आधा हिस्सा सरगुजा में पड़ता है. इस क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं. यहां से पिछले 7 बार से बीजेपी जीत दर्ज करती आई है. इस बार भी बीजेपी इस सीट पर जीत का दावा ठोक रही है. हालांकि कांग्रेस ने भी इस क्षेत्र में दिग्गज प्रत्याशी को टिकट दिया है.
जानिए किनके बीच है मुकाबला ?:रायगढ़ लोकसभी सीट पर बीजेपी ने राधेश्याम राठिया को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर मेनका देवी सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
बीजेपी का कब्जा: इस सीट पर साल 1999 के लोकसभा चुनाव से लेकर साल 2019 के लोकसभा चुनाव तक बीजेपी का कब्जा रहा है. लगातार पांच बार से रायगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करती आ रही है. इस बार यहां से सांसद गोमती साय ने सांसद पद से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाया था. वो पत्थलगांव विधानसभा सीट से 2023 के चुनाव में जीत गई. इस सीट पर 7 बार बीजेपी, 6 बार कांग्रेस, 1 बार निर्दलीय और एक बार दूसरी पार्टी ने जीत का स्वाद चखा है.
साल 2009 से साल 2019 के चुनाव परिणाम पर एक नजर: साल 2009 में रायगढ़ लोकसभा सीट में कुल 1432746 मतदाता थे, इनमें 935746 वोटरों ने मतदान किया था. इस सीट से बीजेपी से विष्णु देव साय ने कुल 4,43,948 वोटों से जीत दर्ज की थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1626949 थी, इनमें 1217706 वोटरों ने मतदान किया था. इस सीट पर बीजेपी से विष्णुदेव साय ने कुल 6,62,478 वोटों से जीत हासिल की थी. बात अगर साल साल 2019 के लोकसभा चुनाव की करें तो इस साल रायगढ़ क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1733805 थी. इनमें 1334395 वोटरों ने मतदान किया. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोमती साय ने 6,58,335 वोटों से जीत हासिल की थी.
रायगढ़ के वोटरों के लिंगानुपात
एक नजर वोटरों के लिंगानुपात पर
साल
पुरुष मतदाता
महिला मतदाता
मतदाता लिंग अनुपात
1971
261720
273824
1046
1977
258552
276064
1068
1980
283809
302883
1067
1984
318612
327275
1027
1989
403616
406433
1007
1991
419035
420606
1004
1996
462730
460976
996
1998
462794
466574
1008
1999
491482
484505
986
2004
520609
518025
995
2009
723360
709386
981
2014
819043
807906
986
2019
865375
868402
1003
एक नजर पुरुष और महिला वोटर्स के वोटिंग प्रतिशत पर
रायगढ़ में पुरुष महिला वोर्टस का वोटिंग प्रतिशत
साल
पुरुष
डाले गए मत
वोट प्रतिशत
महिला
डाले गए मत
वोट प्रतिशत
1971
261720
135872
51.92
273824
80171
29.28
1977
258552
162557
62.87
276064
102431
37.1
1980
283809
164757
58.05
302883
99365
32.81
1984
318612
212209
66.6
327275
150765
46.07
1989
403616
261266
64.73
406433
194533
47.86
1991
419035
224066
53.47
420606
150065
35.68
1996
462730
341976
73.9
460976
304404
66.03
1998
462794
362701
78.37
466574
330338
70.8
1999
491482
320391
65.19
484505
259241
53.51
2004
520609
349543
67.14
518025
298747
57.67
2009
723360
482629
66.72
709386
453110
63.87
2014
819043
631470
77.1
807906
614665
76.08
2019
865375
671128
77.55
868402
675724
77.81
पिछले चुनावों को वोटिंग प्रतिशत:
रायगढ़ में पिछले चुनाव को वोटिंग प्रतिशत
साल
कुल वोटर्स
प्रतिशत
1962
438535
1967
504247
14.98
1971
535544
6.21
1977
534616
-0.17
1980
586692
9.74
1984
645887
10.09
1989
810049
25.42
1991
839641
3.65
1996
923706
10.01
1998
929368
0.61
1999
975987
5.02
2004
1038634
6.42
2009
1432746
37.95
2014
1626949
13.55
2019
1733805
6.57
रायगढ़ लोकसभा सीट का इतिहास:
1962: आरआरपी के टिकट पर राज्य विजय भूषण सिंहदेव ने जीत दर्ज की.
1967: कांग्रेस से आर गांधा बने सांसद.
1971: कांग्रेस से उमेध सिंह ने जीत दर्ज किया.
1977: बीएलडी की तरफ से नरहरि प्रसाद सुखदेव साय ने चुनाव जीता.