गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी विभाग की टीम संयुक्त रूप से गुरुग्राम में अवैध आइसक्रीम फैक्ट्रियों पर रेड की. इस दौरान सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने फैक्ट्री से तैयार आइसक्रीम समेत आइसक्रीम बनाने के सामान को भी कब्जे में लिया. इसके साथ ही टीम ने मसाला मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर भी छापेमारी की.
गुरुग्राम में अवैध आइसक्रीम की फैक्ट्री: फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉक्टर रमेश चौहान ने बताया "सीएम फ्लाइंग ने हमें शिव विहार और बसई रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से आइसक्रीम फैक्ट्री की सूचना दी थी. इस पर एक संयुक्त टीम गठित कर मौके पर रेड की गई. शिव नगर में शिल्पी आइसक्रीम के नाम से अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इसके अलावा जब हमारी टीम बसई रेलवे कॉलोनी पहुंची तो यहां लक्ष्मी आइसक्रीम नाम से फैक्ट्री चलाई जा रही थी."
आइसक्रीम में मिले कॉकरोच: डॉक्टर रमेश चौहान ने बताया "चेकिंग के दौरान टीम ने पाया कि इन फैक्ट्रियों में अनहाइजीनिक तरीके से आइसक्रीम बनाई जा रही थी. यहां जिस फ्रिज में आइसक्रीम रखी गई थी. उनमें भी काफी अधिक संख्या में कॉकरोच मिले. दोनों ही फैक्ट्री संचालक के पास किसी तरह का कोई लाइसेंस नहीं मिला. इस पर कार्रवाई करते हुए आइसक्रीम फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है. इसके अलावा आइसक्रीम सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानी अनाज मंडी में सरसों की कालाबाजारी पर सीएम फ्लाइंग का छापा, फर्म के लाइसेंस रद्द, जांच के लिए भेजे सरसों के सैंपल - CM flying raid in Bhiwani
ये भी पढ़ें- सीएम फ्लाइंग टीम का छापा, जींद में बिना मान्यता के स्कूल का भंडाफोड़, नूंह में कई सरकारी कर्मचारी गैर हाजिर - CM flying team raid