भागलपुर:बिहार के नवगछिया में अवैध क्लीनिक में छापेमारी की गयी. एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह ने सोमवार को विभिन्न एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सेंटरों में पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान कई डायग्नोज सेंटर और एक्स-रे सेंटर, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी में अनियमितता पायी गयी.
बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा क्लीनिक: एसडीएम के अनुसार कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि नवगछिया में अवैध रूप से क्लीनिक और जांच घर संचालित हो रहा है. इसी के आधार पर डॉक्टर की टीम के साथ जांच की गयी है. कई क्लीनिक का रिजस्ट्रेशन भी नहीं है. कई के फेल भी हो चुके हैं. इसकी रिपोर्ट बनाकर जिला मुख्यालय भेजा जाएगा और उनके खिलाप प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
"7 क्लीनिक की जांच की गयी है. यह भी सामने आया है कि मरीजों से तय राशि से ज्यादा शुल्क लिया जाता है. इस तरह की क्लीक के सामान जब्त किए गए हैं. इनकी सूची बनायी जा रही है. सभी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा."-ऋतुराज प्रताप सिंह, एसडीएम, नवगछिया