बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिना रजिस्ट्रेशन और डिग्री के संचालित हो रहा था क्लीनिक-पैथोलॉजी, SDM की छापेमारी से हड़कंप - RAID AGAINST ILLEGAL CLINIC

भागलपुर में बिना रजिस्ट्रेशन-डिग्री के क्लीनिक और जांच घर संचालित हो रहा था. मामला सामने आने के बाद एसडीएम ने छापेमारी की.

Raid on illegal clinic in bhagalpur
नवगछिया में अवैध क्लीनिक में छापेमारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2025, 5:36 PM IST

भागलपुर:बिहार के नवगछिया में अवैध क्लीनिक में छापेमारी की गयी. एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह ने सोमवार को विभिन्न एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सेंटरों में पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान कई डायग्नोज सेंटर और एक्स-रे सेंटर, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी में अनियमितता पायी गयी.

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा क्लीनिक: एसडीएम के अनुसार कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि नवगछिया में अवैध रूप से क्लीनिक और जांच घर संचालित हो रहा है. इसी के आधार पर डॉक्टर की टीम के साथ जांच की गयी है. कई क्लीनिक का रिजस्ट्रेशन भी नहीं है. कई के फेल भी हो चुके हैं. इसकी रिपोर्ट बनाकर जिला मुख्यालय भेजा जाएगा और उनके खिलाप प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

मरीजों से जानकारी लेते एसडीएम (ETV Bharat)

"7 क्लीनिक की जांच की गयी है. यह भी सामने आया है कि मरीजों से तय राशि से ज्यादा शुल्क लिया जाता है. इस तरह की क्लीक के सामान जब्त किए गए हैं. इनकी सूची बनायी जा रही है. सभी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा."-ऋतुराज प्रताप सिंह, एसडीएम, नवगछिया

बिना डिग्री सिटी स्कैन: एसडीएम ने बताया कि एक सीटी स्कैन संचालक से योग्यता पूछी तो उसने कहा कि वह अभी पढ़ ही रहा है. इस दौरान मरीजों ने बताया कि अल्ट्रासाउंड करने का उनसे 1400 रुपए लिया जाता है, लेकिन रसीद नहीं दी जाती है. एसडीओ ने संचालक से रसीद की मांग की तो उसके द्वारा कोई रसीद नहीं दिखाया गया.

अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद होगा: मौके पर मौजूद उपाधीक्षक डॉ वरुण कुमार को एसडीएम ने रजिस्टर और सभी कागजात जब्त करने के लिए कहा है. कई अल्ट्रासाउंड में संचालक द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया गया. जिसके बाद एसडीएम ने तुरंत अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद करने के लिए निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें:फ्लाईओवर निर्माण के लिए घरों पर चला बुलडोजर, प्रसिद्ध डॉक्टर के मकान का बाउंड्रीवाल भी तोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details