जयपुर. शहर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर के घर पर छापे मार करवाई को अंजाम दिया है. गुरुवार रात को फर्जी सब इंस्पेक्टर के घर पर सर्च के दौरान पुलिस की वर्दी और 7 लाख रुपये नगदी समेत आरपीए की ओर से आयोजित आंतरिक परीक्षा के प्रश्न पत्र बरामद हुए हैं. फर्जी एसआई किराये के मकान में रह रही थी. आरोपी महिला फर्जी एसआई बनकर आरपीए में घूमती थी और ट्रेनी पुलिसकर्मियों पर धौंस जमाने लगी तो उसकी पोल खुल गई. इसके बाद शास्त्री नगर थाने में फर्जी ट्रेनिंग एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त करके फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में ट्रेनिंग लेने वाली मूली उर्फ मोना के घर पर सर्च किया.
पुलिस वर्दी, डॉक्यूमेंट समेत 7 लाख रुपए बरामद : डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक पिछले दिनों राजस्थान पुलिस अकादमी में फर्जी सब इंस्पेक्टर बनाकर ट्रेनिंग लेने वाली महिला नागौर निवासी मूली उर्फ मोना का मामला सामने आया था. आरोपी महिला के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त करके गुरुवार रात को शास्त्री नगर इलाके की मेजर शैतान सिंह कॉलोनी में स्थित महिला के किराए के मकान पर सर्च किया. शास्त्री नगर थाना पुलिस ने सर्च की कार्रवाई करते हुए करीब 7 लाख रुपए नगदी और पुलिस की वर्दी समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं. राजस्थान पुलिस अकादमी की ओर से आयोजित आंतरिक परीक्षा के प्रश्न पत्र भी मिले हैं.