राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फर्जी सब इंस्पेक्टर के घर पर पुलिस ने मारा छापा, सर्च में पुलिस की वर्दी समेत 7 लाख रुपए नगदी बरामद - Raid at fake SI house - RAID AT FAKE SI HOUSE

जयपुर में फर्जी सब इंस्पेक्टर (SI) बनकर ट्रेनिंग करने वाली मोना के घर पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गुरुवार रात सर्च ऑपरेशन चलाया. छापेमारी के दौरान पुलिस की वर्दी व डॉक्यूमेंट के साथ 7 लाख रुपए नकद भी मिले हैं.

पुलिस ने मारा छापा
पुलिस ने मारा छापा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 28, 2024, 11:48 AM IST

फर्जी सब इंस्पेक्टर के घर पर छापा (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. शहर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर के घर पर छापे मार करवाई को अंजाम दिया है. गुरुवार रात को फर्जी सब इंस्पेक्टर के घर पर सर्च के दौरान पुलिस की वर्दी और 7 लाख रुपये नगदी समेत आरपीए की ओर से आयोजित आंतरिक परीक्षा के प्रश्न पत्र बरामद हुए हैं. फर्जी एसआई किराये के मकान में रह रही थी. आरोपी महिला फर्जी एसआई बनकर आरपीए में घूमती थी और ट्रेनी पुलिसकर्मियों पर धौंस जमाने लगी तो उसकी पोल खुल गई. इसके बाद शास्त्री नगर थाने में फर्जी ट्रेनिंग एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त करके फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में ट्रेनिंग लेने वाली मूली उर्फ मोना के घर पर सर्च किया.

पुलिस वर्दी, डॉक्यूमेंट समेत 7 लाख रुपए बरामद : डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक पिछले दिनों राजस्थान पुलिस अकादमी में फर्जी सब इंस्पेक्टर बनाकर ट्रेनिंग लेने वाली महिला नागौर निवासी मूली उर्फ मोना का मामला सामने आया था. आरोपी महिला के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त करके गुरुवार रात को शास्त्री नगर इलाके की मेजर शैतान सिंह कॉलोनी में स्थित महिला के किराए के मकान पर सर्च किया. शास्त्री नगर थाना पुलिस ने सर्च की कार्रवाई करते हुए करीब 7 लाख रुपए नगदी और पुलिस की वर्दी समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं. राजस्थान पुलिस अकादमी की ओर से आयोजित आंतरिक परीक्षा के प्रश्न पत्र भी मिले हैं.

पुलिस वर्दी व डॉक्यूमेंट मिले (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: फर्जी पुलिस अफसर बनकर ठगी करने वाली ईरानी गैंग का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार

फर्जी SI के घर रेड: 29 सितंबर 2023 को राजस्थान पुलिस अकादमी के आर ए रमेश चंद ने मूली उर्फ मोना के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी महिला फरार चल रही है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. जांच में सामने आया कि फर्जी सब इंस्पेक्टर बनाकर आरपीए में घूमने वाली महिला मूली उर्फ मोना शास्त्री नगर इलाके की मेजर शैतान सिंह कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी. पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त किया सर्च वारंट प्राप्त करने के बाद शास्त्री नगर थाना अधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में गुरुवार रात को सर्च किया गया.

7 लाख रुपए नगदी बरामद (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

RPA में फर्जी SI बनकर लेती थी ट्रेनिंग: फर्जी सब इंस्पेक्टर मूली उर्फ मोना राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रही थी. वर्दी पहनकर राजस्थान पुलिस अकादमी कैंपस में घूम कर धौंस जमाती थी. ट्रेनिंग करने वाले सब इंस्पेक्टरों पर धौंस जमाने लगी थी. फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद महिला फरार हो गई. फरार फर्जी सब इंस्पेक्टर की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details