मंडी:जिले के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले रिवालसर क्षेत्र के गांव सरध्वार के राहुल शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. राहुल शर्मा 7 सितंबर शनिवार को ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से पास आउट हुए.
राहुल शर्मा भारतीय सेना की अति प्राचीन एवं गौरवशाली मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट का हिस्सा बने हैं. राहुल ने कक्षा दसवीं केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ देहरादून से और प्लस टू की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर से की.
इसके बाद राहुल ने बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर से और एमबीए की डिग्री भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान नोएडा से प्राप्त की. साल 2023 में राहुल का चयन भारतीय सेना में अधिकारी प्रशिक्षण के लिए हुआ. अक्टूबर 2023 से प्रतिष्ठित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए 11 माह का प्रशिक्षण पूरा किया.
इस विशेष अवसर पर राहुल शर्मा के पिता केशव राम शर्मा, माता दुर्गी देवी के अलावा इनकी दो बहनें भी शामिल हुईं. राहुल के पिता केशव राम शर्मा ने भी 20 सालों तक भारतीय सेना में सेवाएं दी हैं. उन्हें अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए “चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड” से सम्मानित किया गया है. वर्तमान में राहुल के पिता केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में लाइब्रेरियन हैं.
राहुल की इस कामयाबी से क्षेत्र में खुशी का माहौल है. राहुल ने बताया कि उनका बचपन से ही सेना के प्रति गहरा लगाव रहा और सेना में ऑफिसर बनने का सपना था. इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने पढ़ाई के साथ स्काउट्स एंड गाइड का प्रशिक्षण लिया और “राज्य पुरस्कार” भी हासिल किया.
कॉलेज के समय राहुल ने एनसीसी का प्रशिक्षण लिया जिसमें उन्हें सी सर्टिफिकेट भी मिला. राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परिजनों को देते हुए कहा कि इंसान कड़ी मेहनत के दम पर किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकता है.
ये भी पढ़ें:ड्राइवर व कंडक्टर की बेटियों ने किया कमाल, सेना में हिमाचल की 3 बेटियां बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट