ETV Bharat / state

HMPV वायरस को लेकर हरकत में आया हिमाचल स्वास्थ्य विभाग, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - HMPV VIRUS

HMPV को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य-सचिव ने प्रदेशभर के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की. इस बैठक में हिमाचल के स्वास्थ्य सचिव ने भी हिस्सा लिया.

HMPV ने चीन में मचाया कहर
HMPV ने चीन में मचाया कहर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 2:14 PM IST

Updated : 22 hours ago

शिमला: पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस वायरस के कहर को भुला भी नहीं पाई है, लेकिन इसी बीच चीन से एक और वायरस निकलकर दुनिया भर में कहर मचा रहा है. इस वायरस के कारण चीन में हालात चिंतनीय बने हुए हैं. WHO भी इस पर नजर रख रहा है. इन दिनों जिस वायरस ने चीन में कहर मचाया है उसका नाम ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कर्नाटक में HMPV के दो मामलों का पता लगाया है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि, 'HMPV एक सामान्य वायरस है, जो ज्यादातर बच्चों, वयस्कों और कमजोर प्रतिरक्षा क्षमता वाले लोगों में फैलता है. ये एक सामान्य वायरस है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. इस वायरस से संक्रमण के मामले भारत में पहले भी आते रहे हैं. इसके मुख्य लक्षण खांसी, बुखार, नाक बंद होना, गंभीर मामलों में सांस का फूलना है. इससे ब्रोंकाइटिस और निमोनिया भी हो सकता है. ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने, छींकने और हाथ मिलाने से फैलता हैं.'

भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव के साथ आयोजित हुई बैठक के उपरान्त हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों, सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और सभी चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि, 'इन्फ्लूएंजा से संबंधित और गंभीर तीव्र श्वसन के सभी मामलों की निगरानी की जाए.'

सभी उम्र के लोगों को करता है प्रभावित

वहीं, यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, HMPV 2001 में खोजा गया था. ये वायरस न्यूमोविरिडे फैमिली से संबंधित है और ये रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) की ही फैमिली है. ये श्वसन संक्रमण का कारण बनता है. ये सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है, जिसमें छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग इसके संक्रमण के सबसे अधिक खतरे में होते हैं.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में जमा करवाते हैं पैसे तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान

शिमला: पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस वायरस के कहर को भुला भी नहीं पाई है, लेकिन इसी बीच चीन से एक और वायरस निकलकर दुनिया भर में कहर मचा रहा है. इस वायरस के कारण चीन में हालात चिंतनीय बने हुए हैं. WHO भी इस पर नजर रख रहा है. इन दिनों जिस वायरस ने चीन में कहर मचाया है उसका नाम ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कर्नाटक में HMPV के दो मामलों का पता लगाया है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि, 'HMPV एक सामान्य वायरस है, जो ज्यादातर बच्चों, वयस्कों और कमजोर प्रतिरक्षा क्षमता वाले लोगों में फैलता है. ये एक सामान्य वायरस है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. इस वायरस से संक्रमण के मामले भारत में पहले भी आते रहे हैं. इसके मुख्य लक्षण खांसी, बुखार, नाक बंद होना, गंभीर मामलों में सांस का फूलना है. इससे ब्रोंकाइटिस और निमोनिया भी हो सकता है. ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने, छींकने और हाथ मिलाने से फैलता हैं.'

भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव के साथ आयोजित हुई बैठक के उपरान्त हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों, सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और सभी चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि, 'इन्फ्लूएंजा से संबंधित और गंभीर तीव्र श्वसन के सभी मामलों की निगरानी की जाए.'

सभी उम्र के लोगों को करता है प्रभावित

वहीं, यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, HMPV 2001 में खोजा गया था. ये वायरस न्यूमोविरिडे फैमिली से संबंधित है और ये रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) की ही फैमिली है. ये श्वसन संक्रमण का कारण बनता है. ये सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है, जिसमें छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग इसके संक्रमण के सबसे अधिक खतरे में होते हैं.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में जमा करवाते हैं पैसे तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान

Last Updated : 22 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.