पटना:मोदी सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक की नियुक्ति की है. विशेष निदेशक राहुल नवीन को यह जिम्मा दिया गया है. वह दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे. राहुल नवीन बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं. इस खबर के साथ ही बिहार में खुशी की लहर है. बेतिया में भी जश्न का माहौल है. बता दें कि राहुल नवीन, भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं.
राहुल नवीन बने ईडी के डायरेक्टर: पिछले साल 15 सितंबर को संजय मिश्रा का कार्यकाल पूरा हुआ था. उसके बाद राहुल नवीन को प्रभारी निदेशक के रूप में प्रवर्तन निदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद जनवरी में केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन को अतिरिक्त सचिव स्तर पर पदोन्नत कर दिया गया था. अब उन्हें ईडी के डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.