उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में हादसा; स्कूल वैन और डंपर की भिड़ंत, 4 साल के बच्चे और चालक की मौत - RAIBARELI SCHOOL VAN CRASHED

जमालपुर के पास हुई दुर्घटना. सीओ सदर अमित सिंह और एसओ भदोखर घटनास्थल पर पहुंचे.

रायबरेली : स्कूल वैन में टक्कर मारने वाला डंपर.
रायबरेली : स्कूल वैन में टक्कर मारने वाला डंपर. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 11 hours ago

रायबरेली :भदोखर थाना इलाके में जमालपुर के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर शुक्रवार को स्कूल वैन और डंपर के बीच आमने सामने टक्कर में वैन के चालक व एक चार वर्षीय मासूम छात्र की मौत हो गई. वैन में सवार दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल बच्चों को एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.

रायबरेली में स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त. (Video Credit : ETV Bharat)

दुर्घटना शुक्रवार सुबह भदोखर थाना इलाके में जमालपुर के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग का है. क्षेत्र के प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को बेलाभेला से लेकर जा रही थी. स्कूल वैन में तीन बच्चे सवार थे. उसी दौरान लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर जमालपुर के पास सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया. हादसे में एक चार वर्षीय बच्चे अंश व वैन ड्राइवर प्रभुदयाल की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में दो अन्य मासूम बच्चे गंभीर रूप से जख़्मी हुए हैं. जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर मौके पर सीओ सदर अमित सिंह व एसओ भदोखर पुलिस टीम के साथ पहुंचे.

सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर थाना भदोखर क्षेत्र के अंतर्गत भाव गांव के पास डंपर और स्कूल वैन के बीच में टक्कर हो गई थी. स्कूल वैन प्रदर्शनी स्कूल की थी. वैन में चालक व तीन बच्चे सवार थे. दुर्घटना में वैन चालक और चार साल के बच्चे की मौत हो गई है. घायल दो बच्चों का इलाज एम्स में चल रहा है. डाॅक्टर बच्चों की स्थिति सामान्य बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी में तेज रफ्तार का कहर: रायबरेली में कार ने एक परिवार के 5 लोगों को रौंदा, पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत - Rae Bareli Road Accident

यह भी पढ़ें : Road Accident In Raebareli: तिलक चढ़ाकर लौट रही बोलेरो डंपर से टकराई, तीन की मौत दो की हालत गंभीर - रायबरेली में सड़क हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details