बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'स्मार्ट मीटर से सिर्फ घोटाला हुआ', राबड़ी देवी ने विधान परिषद में किया हंगामा - RABRI DEVI

राबड़ी देवी स्मार्ट मीटर का विरोध जताया. मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर एक घोटाला है. इसे हटाना होगा, पढ़ें पूरी खबर.

Rabri Devi Against Smart Meter
विधानसभा के बाहर नेताओं के साथ राबड़ी देवी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 2:24 PM IST

पटनाःशीतकालीन सत्र के दौरानबिहार विधान परिषद में विपक्षी सदस्यों ने स्मार्ट मीटर को लेकर जमकर हंगामा किया. विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि स्मार्ट मीटर के जरिए घोटाला किया जा रहा है. लगातार सरकार लोगों के घर में स्मार्ट मीटर लगा रही है. गरीब लोग इससे परेशान है. बावजूद देश में स्मार्ट मीटर लगाने का सिलसिला नहीं रूक रहा है.

'स्मार्ट मीटर बंद किया जाए': राबड़ी देवी ने कहा कि इसी को लेकर हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं. कहा कि सदन में इस मुद्दा को उठाने का काम किया. बिहार में जो स्मार्ट मीटर लग रहा है, उसको बंद किया जाए जो पुराने मीटर है उसको ही फिर से लगाया जाए. विधान परिषद में हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों का साफ-साफ कहना था कि स्मार्ट मीटर गलत है.

नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

"स्मार्ट मीटर को बंद करना चाहिए. इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. इसमें कोई काम नहीं हुआ बल्कि बेइमानी हुआ है. जनता और स्मार्ट मीटर के नाम पर घोटाला हुआ है. हमलोग बेकार में विरोध नहीं कर रहे हैं. हमलोग घूम रहे हैं, लोग शिकायत कर रहे हैं. इसे बंद करवाइये"-राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष

'यह खून चुसवा मीटर': विपक्ष का मानना है कि स्मार्ट मीटर के जरिए पूंजी पत्तियों को फायदा पहुंचाने का काम नितीश सरकार कर रही है. लगातार घोटाले हो रहे हैं. गरीबों के लिए यह बहुत बड़ी दिक्कत है. विपक्षी सदस्यों का साफ-साफ कहना है कि यह मीटर खून चुसवा मीटर है. कहीं ना कहीं इसमें भयंकर घोटाला हो रहा है.

'क्यों नहीं हटाया जा रहा स्मार्ट मीटर': विरोध जताने वाले नेताओं ने कहा कि ज्यादा बिजली बिल आने के कारण गरीब लोग परेशान हैं. जगह-जगह हंगामा किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन के द्वारा जबरदस्ती गरीबों के घर में भी स्मार्ट मीटर लगा दिया जा रहा है. इसको लेकर सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर स्मार्ट मीटर को क्यों नहीं हटाया जा रहा है?

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details