बेतिया: मानसून के समय अजगर और अन्य सांप अक्सर अपने प्राकृतिक आवासों से बाहर निकलते हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में इनके दिखने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. बेतिया के नौतन प्रखंड के पुरंदरपुर गांव में उस वक्त खलबली मच गई जब ग्रामीणों ने अचानक एक विशाल अजगर को शरीफा के पेड़ पर चढ़े हुए देखा. अजगर को देखकर लोगों में दहशत फैल गई. अजगर की लंबाई को देखते हुए, ग्रामीणों ने तुरंत उसे पकड़ने की योजना बनाई.
कैसे पकड़ा गया अजगरः ग्रामीणों ने तुरंत जाल लाया. कुछ उत्साही युवक पेड़ पर चढ़े. कुछ ने नीचे से डंडे के सहारे सांप को गिराने का प्रयास किया. वहीं कुछ युवक नीचे जाल फैलाकर रखे थे. कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को जाल में फंसा लिया गया. उसे पकड़ने के बाद बेतिया वन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची वन कर्मियों की टीम अजगर को अपने साथ ले गई. उसे उदयपुर जंगल के वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. अजगर की लंबाई करीब 12 फीट लंबा थी, जबकि उसका वजन 25 किलोग्राम था.