बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर में घात लगाकर छिपा था विशाल अजगर, अनहोनी से अंजान थे लोग, तभी पड़ गई नजर

बांका में दीपावली की साफ-सफाई के दौरान घर में विशालकाय अजगर को देखकर सभी के होश उड़ गये. रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.

बांका में अजगर
बांका में अजगर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2024, 7:29 PM IST

Updated : Oct 27, 2024, 8:21 PM IST

बांका:बिहार के बांका में एक घर में रविवार को अचानक अजगर नजर आया, जिसे देख कर लोगों के होश उड़ गए. ये अजगर उस समय निकला जब घर में दीपावली की साफ-सफाई चल रही थी. घर में विशाल अजगर को देख लोग हैरत में पड़ गए. कुछ देर बाद काफी मशक्कत से अजगर को रेस्क्यू किया गया.

काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू: बताया जाता है कि घर के अंदर अचानक विशालकाय अजगर को देखकर आस पड़ोस के ग्रामीण भी हैरान हो गए. उसे देखने के लिए मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और कुछ देर तक वहां अफरातफरी का माहौल कायम रहा. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण अजगर को रेस्क्यू कर एक बोरी में बंद किया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. विभाग के लोगों के पहुंचने पर उन्हें सांप को सौंप दिया गया.

बांका में अजगर सांप (ETV Bharat)

कुर्सी के नीचे बैठा था अजगर:जानकारी के अनुसार बांका नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 अंतर्गत दुर्गा स्थान के समीप पुलिस शर्मा के घर के सदस्य रविवार की सुबह दीपावली को लेकर साफ सफाई कर रहे थे. तभी घर के एक कोने में रखी कुर्सी के नीचे घर के सदस्यों ने एक विशाल अजगर को देखा. अजगर दिखने के बाद घर वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद उसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

घर से निकाला अजगर सांप (ETV Bharat)

अजगर को जंगल में छोड़ा:दरअसल घर के अगल बगल की झाड़ी से निकल कर अजगर घर में घुस गया था. हालांकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में से कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर दिया. इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने अजगर को हवाले कर दिया. इधर वन विभाग की टीम ने उस अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.

बांका में अजगर सांप को देखने को जुटी भीड़ (ETV Bharat)

"घर में दिवाली की साफ-सपाई चल रही थी. इसी बीच बड़ा सा सांप नजर आया. हमलोग देख कर थोड़ा डर गए. घर में शोर होने लगा तो आसपास के लोग भी तब तक पहुंच गए और सांप को किसी तरह पकड़ कर बोरे में बंद किया गया" -विक्रम कुमार, घर के सदस्य

ये भी पढ़ें

Siwan News : सिवान में मिला 10 फीट का अजगर.. घर की सफाई कर रहे थे तभी देखकर चिल्लाने लगे

Last Updated : Oct 27, 2024, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details