हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर के श्री रेणुका जी में पीडब्ल्यूडी के कर्मी ने खुद को गोली से उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस - PWD worker shot himself - PWD WORKER SHOT HIMSELF

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक कर्मी ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना जिला श्री रेणुका जी थाना के अंतर्गत कांडो कांसर पंचायत के डबरोग गांव में सामने आई है. मृतक की पहचान राम किशन (52) पुत्र स्व. माता राम निवासी गांव डबरोग तहसील ददाहू के रूप में हुई है.

सिरमौर के श्री रेणुका जी में पीडब्ल्यूडी के कर्मी ने खुद को गोली से उड़ाया
प्रतीकात्म तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 7:45 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 8:08 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक कर्मी ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का दौरा कर साक्ष्य जुटाए हैं. सोमवार को मृतक कर्मी के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. मंगलवार को नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. हालांकि स्पष्ट नहीं है कि किन कारणों के चलते व्यक्ति ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था. मृतक लोक निर्माण विभाग में लेबर का कार्य करता था. पुलिस कारणों की जांच में जुटी है.

यह सनसनीखेज घटना जिला श्री रेणुका जी थाना के अंतर्गत कांडो कांसर पंचायत के डबरोग गांव में सामने आई है. मृतक की पहचान राम किशन (52) पुत्र स्व. माता राम निवासी गांव डबरोग तहसील ददाहू के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत रविवार शाम करीब सवा 7 बजे राम किशन ने अपने घर के कमरे में अपनी लाइसेंसी कारतूसी बंदूक से खुद के पेट में गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनते ही मृतक राम किशन का लड़का मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक वह बेसुध हो चुका था और मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार मृतक के लड़के को भी अंदेशा था कि जिस तरीके से उसके पिता डिप्रेशन में चल रहे हैं, वह कोई गलत कदम भी उठा सकते हैं. ऐसे में घटना से पूर्व दिन में पंचायत के प्रधान ने भी मृतक को काफी समझाया, लेकिन शाम को ही रामकिशन ने कथित तौर पर यह कदम उठा लिया.

सूचना मिलते ही रेणुका जी थाना की टीम मौके पर पहुंची. मामले की संजीदगी को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी सूचना दी गई. सोमवार को एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है, जहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने संबंधित बंदूक को भी कब्जे में ले लिया है और मामले में जांच जारी है. उधर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: आसमान से बिजली गिरे तो क्या करें ? इन बातों का रखें ध्यान वरना जा सकती है जान

Last Updated : Jul 1, 2024, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details