नई दिल्ली/गाजियाबाद:अगर दिल में किसी चीज के लिए जुनून हो तो व्यक्ति उसे हासिल कर ही लेता है. गाजियाबाद की पुष्पा यादव भी यही बात चरितार्थ करती नजर आती हैं. उन्होंने जॉर्डन में आयोजित अंडर 23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है. वर्तमान में वह यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात हैं.
वे बताती हैं कि वह बटालियन में लंबे वक्त से कुश्ती की तैयारी कर रही हैं. इससे पहले कई राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले भी भाग ले चुकी हैं. बटालियन में मौजूद कोच ने जॉर्डन में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी करवाई थी. उन्होंने बताया कि वह 13 साल की उम्र से कुश्ती कर रही हैं. उनके दादा और पिता दंगल खेलते थे. पिता ने काफी प्रोत्साहित किया, जिसके बाद उन्होंने भी कुश्ती शुरू की. वह हर दिन करीब छह घंटे प्रैक्टिस करती हैं.
गोल्ड हासिल करने के बाद भी बटालियन में उनकी प्रैक्टिस जारी है. पुष्पा ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक में खेलने और देश के लिए गोल्ड मेडल लाने का है. इसके लिए प्रैक्टिस के साथ-साथ डाइट का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है. इसके साथ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पर्याप्त नींद भी बेहद जरूरी है. कई बार इंजरी होने पर रिकवरी पर भी ध्यान देना होता है.