उदयपुर: देश भर में 'पुष्पा 2' रिलीज हो चुकी है. इसे लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है. 'पुष्पा 2' ने अब तक की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उदयपुर में तो इस फिल्म को देखने के लिए कई युवा दर्शक 'पुष्पा' के लुक में आ रहे हैं.
'पुष्पा 2' के शो में शनिवार को दर्शकों का लेकसिटी में कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला. बड़ी संख्या में युवा सफेद धोती और सफेद शर्ट पहनकर फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन के लुक में थिएटर में फिल्म देखने पहुंचे. इसे देखकर शो में आए अन्य दर्शकों में भी जोश भर गया. युवाओं की यह टोली वल्लभनगर और मावली इलाके से आई थी. इन युवाओं ने बताया कि वे हिट फिल्मों को देखने के लिए आते समय उस फिल्म के अभिनेता के गेटअप में ही आते हैं. इससे पहले युवाओं का यह समूह 'ग़दर 2' के रिलीज के दौरान भी ट्रक में बैठकर फिल्म देखने पहुंचा था.