अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी विभाग में 8 विषयों के लिए लेक्चरर के कुल 9 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाऐं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 21 मार्च, 2025 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में जल्द ही सूचित कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर आयोग की ओर से उत्तरपत्रक या उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग, मॉडरेशन, नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा. संबंधित सेवा नियम के अनुसार आयोग की ओर से उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति प्राधिकारी को अनुशंसित किए जाएंगे जो मेरिट के क्रम में व्यवस्थित होंगे.
विषयवार पदों की संख्या: अगद तंत्र में 1 पद, काय चिकित्सा में 1, पंचकर्म में 1, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग में 1, शाल्क्य तंत्र में 1, कौमारभृत्य में 1, संहिता (मौलिक सिद्धांत) में 1 और स्वस्थवृत में 2 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. इन पदों पर पे मैट्रिक्स लेवल L-14 (ग्रेड पे 5400) होगा.
पढ़ें: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए जारी की साक्षात्कार की तिथियां - RPSC INTERVIEW DATES
परीक्षा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा: जनरल नॉलेज ऑफ राजस्थान और चुना गया विषय. जनरल नॉलेज ऑफ राजस्थान के पेपर में 40 प्रश्न 40 अंक के होंगे. वहीं 110 प्रश्न संबंधित विषय के होंगे. यानी कुल 150 अंक और 150 प्रश्न होंगे. परीक्षा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा.