पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया लाइन बाजार में 26 जुलाई को दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हुई करोड़ों की डकैतीमामले का आज पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा पुलिस और STF के हत्थे चढ़ें बदमाशों ने किया है .पुलिस ने लूटकांड के साजिशकर्ता समेत 4 अपराधी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी कट्टा, घटना में इस्तेमाल बाइक और 4 मोबाइल भी बरामद किया है.
बेऊर जेल से रची गई थी लूट की साजिश: एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया पूर्णिया के तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में हुई 3 करोड़ 70 लाख की डायमंड लूट की साजिश पटना के बेऊर जेल से रची गई थी. तनिष्क शो रूम में लूट का प्लान वारदात से 2 महीने पहले जेल में बंद नालन्दा के वांटेड सुबोध सिंह ने अपने दूसरे साथियों और पूर्णिया जिले के कुख्यात बिट्टू सिंह के साथ मिलकर तैयार की थी.
अररिया और पूर्णिया में की थी शॉपिंग:मामले का खुलासा पुलिस और STF के हत्थे चढ़ें बदमाशों ने किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अभिमन्यु सिंह, राहुल श्रीवास्तव, अपराधी चुनमुन झा के भाई आनंद झा और बमबम यादव शामिल हैं. लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने अररिया और पूर्णिया में जमकर शॉपिंग की थी. कई दुकानों, पूर्णिया के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित मैक्स शॉपिंग मॉल और अररिया के रिलायंस ट्रेंड से घटना के समय पहने गए कपड़े और कई दूसरे सामान खरीदे गए थे.
"पूर्णिया तनिष्क ज्वैलरी शोरूम लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ और जिला पुलिस की 10 टीमें अलग-अलग जगह पर छापामारी कर रही है."-उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी