बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महानंदा की तूफानी धारा में समाने लगे घर, अपने हाथों से आशियाने उजाड़ रहे लोग, देखें वीडियो - BIHAR FLOOD

FLOOD IN PURNEA:लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश और नेपाल से कोसी बराज से छोड़ गये पानी की वजह से पूर्णिया जिले के कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गये हैं. जिले से होकर बहने वाली महानंदा, कनकई और परमान नदियां उफान पर हैं. बायसी थाने इलाके में तो देखते-देखते एक घर महानंदा में समा गया. पढ़िये पूरी खबर,

देखते-देखते नदी में समा गया घर
देखते-देखते नदी में समा गया घर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2024, 5:20 PM IST

पूर्णियाः लगातार बारिश और कोसी, गंडक बराजसे पानी छोड़े जाने का असर बिहार के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. पूर्णिया जिले के भी कई इलाके बाढ़ के पानी से घिर गये हैं. बायसी प्रखंड में तो महानंदी का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. महानंदा में बढ़ते जलस्तर के कारण कई गांवों में कटाव हो रहा है. बायसी प्रखंड के एक गांव में तो एक घर लोगों की आंखों के सामने नदी में समा गया.

सभी नदियों में उफानःमहानंदा के अलावा पूर्णिया जिले से गुजरनेवाली कनकई और परमान नदियां भी उफान पर हैं. जिससे बायसी प्रखंड के कई गांव पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिर गये हैं. कई इलाकों में तो कटाव के कारण लोग अपने हाथों से ही अपने घर उजाड़ने लगे हैं. नदियों के विकराल रूप को देखते हुए लोग अपने आशियाने छोड़ कर ऊंचे जगहों पर पलायन करने लगे हैं.

देखिये ! कैसे नदी में समाया घर (ETV BHARAT)

कई घरों की हो चुकी है जलसमाधिः बायसी प्रखंड के ताराबाड़ी पंचायत के लोग तो दहशत में हैं. यहां महाननंदी में तेज बहाव के कारण लगातार कटाव हो रहा है. ये इस तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि नदीं के कटाव के कारण एक घर कैसे ताश की पत्तों की तरह भरभराकर गिर पड़ा और नदी में समा गया. लोगों का कहना है कि अभी तक 8 घर नदी में समा चुके हैं.

अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देशःइलाके में बाढ़ के हालात को देखते हुए पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने पूर्णिया के अलावा कटिहार, अररिया और किशनगंज डीएम को बाढ़ से निपटने की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा है प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

अपने हाथों से आशियाना उजाड़ रहे लोग (ETV BHARAT)

"पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि निचले इलाके के लोगों को ऊंचे स्थानों पर बनाए गये आश्रयस्थल पर शिफ्ट कर दिया जाए. आश्रयस्थल में सामुदायिक किचन, शौचालय और रहने की पूरी व्यवस्था की गयी है. प्रशासन किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार है."-संजय दुबे, प्रमंडलीय आयुक्त

ये भी पढ़ेंःनेपाल की बाढ़ ने बिहार में रोकी ट्रेन की रफ्तार, अररिया में रेलवे ट्रैक पर पानी चढ़ने से परिचालन बंद - Bihar Flood

नेपाल में बांध टूटने से बॉर्डर इलाके में बाढ़, कोसी ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड, बिहार के 20 जिलों पर प्रलय का खतरा - BIHAR FLOOD

सावधान! 15 जिलों में झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट, सीमांचल और मिथिलांचल में जमकर बरसेंगे बदरा - Bihar Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details