पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी और मासूम बेटी की मौत के सदमे में पति ने खुद नदी में छलांग कर दे दी जान. घटना जिले के कसबा प्रखंड स्थित मदारघाट दरगाह रेलवे पुल के पास की है. घटना के 20 घंटे के बाद सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने उसका शव बरामद किया है. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
पत्नी और बेटी की मौत का लगा सदमा: शव की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड संख्या दस के दर्जी पट्टी के 26 वर्षीय मो. नदीम के रूप में हुई है. बताया जाता है कि नदीम की पत्नी ने 30 जून को को बच्ची को जन्म देने के बाद मौत हो गई थी. उसके बाद 28 जुलाई को नवजात बच्ची की भी मौत हो गई. पत्नी और बेटी की मौत का ऐसा सदमा लगा कि नदीम शनिवार को कसबा थाना क्षेत्र के मदरघाट रेलवे पुल कूदकर खुदकुशी कर ली.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम और एनडीआरफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. लगभग 20 घंटे के मशक्कत के बाद शव को निकल गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."-अजय अजनबी, थाना प्रभारी, कसबा
दो वर्ष पहले हुई थी शादी:नदीम की शादी कसबा थाना क्षेत्र के मदारघाट मुस्लिम टोला के मो मोज्जमूल उर्फ डोमा के पुत्री बीबी नूरानी ख़ातून की साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी. बताया जाता है कि नदीम की पत्नी बीबी ने 30 जून को एक पुत्री को जन्म दी थी. पुत्री को जन्म देने के बाद वह मायके चली आई थी. दो जुलाई को बीबी नूरानी ख़ातून की मौत हो गई. वहीं 28 जुलाई को पुत्री नहिला नदीम की भी मृत्यु हो गई. पत्नी व बेटी की मौत ने नदीम को झकझोर दिया और वह गहरे सदमे में चला गया.