पूर्णियाःजमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने आरजेडी के पूर्व नेता पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना पूर्णियाके सहायक थाना इलाके के माधोपाड़ा दुर्गा स्थान की है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर धीरेंद्र यादव को घायल कर दिया.
हायर सेंटर किया गया रेफरः इस हमले में धीरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने धीरेंद्र यादव को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जमीन विवाद को लेकर हमलाःजानकारी के मुताबिक जमीन से जुड़े विवाद को लेकर धीरेंद्र यादव पर जानलेवा हमला किया गया है. धीरेंद्र यादव के बेटे ने शंभु मेहता और उसके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि "शंभु मेहता अपने कुछ साथियों के साथ घर में घुस आया और धारदार हथियार से उनके पिता के सिर पर हमला कर दिया."