बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'केस को मैनेज करने के लिए रिश्वत मांग रही थी दारोगा', नेपाल की महिला का आरोप, SP ने किया सस्पेंड - Purena Female SI

बिहार के पूर्णिया में महिला दारोगा ने खाकी को शर्मसार किया है. एक पीड़ित महिला ने केस मैनेज करने के लिए पीड़िता से रुपए की डिमांड की. लेकिन वहीं उसके लिए भारी पड़ गई. विभागीय जांच के बाद महिला दारोगा पर गाज गिरी है. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 4:40 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 4:53 PM IST

पूर्णिया : बिहार केपूर्णिया में केस मैनेज करने के लिए नेपाल की पीड़िता ने महिला दारोगा पर रुपए की डिमांड करने का आरोप लगाया है. दोनों के बीच इस डिमांड को लेकर सोशल साइट्स पर हुई चैट भी वायरल हो रही है. वायरल चैट के आधार पर ही पूर्णिया के एसपी ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए थे. महिला ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वह रुपए किस तरह दिये वो बता रही है. पीड़िता ने अपील की है कि लोग सच का साथ दें.

केस मैनेज के लिए महिला दारोगा ने मांगी रकम: इधर वायरल फोटो की विभागीय जांच रिपोर्ट के बाद पूर्णिया एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने महिला एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. महिला एसआई सदर थाने में तैनात थी. आरोप है कि उसने नेपाल की रहने वाली महिला से केस मैनेज करने के एवज में रुपयों की डिमांड की थी. लेनदेन के सबूत भी महिला की ओर से दिए गए हैं.

एसपी के निर्देश पर महिला निलंबित: पीड़ित महिला के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाया फिर बाद में वह टाल मटोल करने लगा. इसी बीच उसने किसी दूसरी लड़की से उसने शादी कर लिया. महिला को जब इसका पता चला तो उसने पूर्णिया के सदन थाने में केस दर्ज कराया. इसी केस के लिए उसने 10 हजार रुपए की डिमांड की थी. उसने 5 हजार रुपए फोन पे के जरिए ट्रांसफर कर दिए. शेष बची रकम की डिमांड महिला दारोगा सोशल मीडिया के माध्यम से करने लगी. यही चैट जब वायरल हुई तो एसपी ने केस की जांच डीएसपी पुष्कर कुमार को दे दी.

फोन पे से ली थी रकम : पुलिस ने इस केस की जांच की तो विभागीय जांच में आरोप सही पाए गए और महिला दारोगा को एसपी ने निलंबित कर दिया. जांच में पीड़िता ने किसी मुर्शीद के नाम के एकाउंट पर पैसा भेजने की बात बताई है. इसकी पुष्टि खुद जांच करने वाले डीएसपी पुष्कर कुमार ने की है.

''पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन के बाद आरक्षी अधीक्षक के द्वारा जांच का आदेश दिया गया था. जांच करने के बाद पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर जांच करने वाली महिला दारोगा पर आरोप सही पाया गया. इसके बाद उसे प्रभार से निलंबित किया गया.'' - पुष्कर कुमार, डीएसपी

Last Updated : Feb 22, 2024, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details