बगहा: बिहार के बगहा में वनकर्मियों के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने वन रेंज कार्यालय का घेराव किया और एनएच 727 जाम कर न्याय की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का आरोप है कि जंगल में लकड़ी चुनने गई महिलाओं के साथ वनकर्मियों ने मारपीट और बदसलूकी की है. वहीं रोड जाम के कारण त्रिवेणी संगम पर स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की कई गाड़ियां रुकी रही और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
वीटीआर के वनकर्मियों पर मारपीट का आरोप: बता दें कि बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन कर्मियों की तानाशाही के खिलाफ ग्रामीणों ने रोड जाम कर जमकर बवाल काटा है. वन कर्मियों द्वारा पिटाई के बाद चोट का निशान दिखाकर महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल पीड़ित सोनी देवी का आरोप है कि वीटीआर जंगल में लकड़ी चुनने गई महिलाओं और बच्चों के साथ मदनपुर वन क्षेत्र के फॉरेस्टर समेत वनकर्मियों ने पिटाई और बदसलूकी की है.
"जंगल में लकड़ी चुनने गई महिलाओं के साथ वनकर्मियों ने मारपीट और बदसलूकी की है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन कर्मियों की तानाशाही के खिलाफ ग्रामीणों ने रोड जाम किया है. हम लोग यहां सड़क जाम कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं."-सोनी देवी, पीड़िता
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: आक्रोशित ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपेंद्र यादव वन विभाग के दोषी कर्मियों और वनपाल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने सबसे पहले मदनपुर वन रेंज कार्यालय का घेराव किया. इससे भी बात नहीं बनी तब बेतिया-गोरखपुर एनएच 727 को जामकर एसपी और एसडीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गए. उधर सूचना मिलते हीं नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं.
"वन कर्मियों की तानाशाही के खिलाफ ग्रामीणों ने रोड जाम किया है. वन कर्मियों के द्वारा महिलाओं और बच्चों के साथ बूरी तरह से मारपीट की गई है. फॉरेस्टर समेत वनकर्मियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होनी चाहिए."-उपेंद्र यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधि मदनपुर बेलहवा
जाम में फंसे संगम पर स्नान करने जा रहे श्रद्धालु: आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने की वजह से यातायात पूरी तरह से ठप पड़ गया है. माघ मौनी अमावस्या के मौके पर नारायणी गंडक नदी के त्रिवेणी संगम पर स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी भी जाम में घंटों से फंसी रही. नतीजतन श्रद्धालु परेशान हैं और रोड जाम खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.