हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में गाड़ी में बैठकर शराब पी रहा था पंजाब का चालक, स्थानीय व्यक्ति से झगड़े के दौरान हुई मौत - PUNJAB DRIVER DEATH IN MANALI

मनाली में गाड़ी पार्क करने के लेकर पंजाब के चालक की स्थानीय व्यक्ति से झड़प हो गई. मारपीट के दौरान चालक की मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 7:16 PM IST

कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली में सड़क किनारे गाड़ी को पार्क करने को लेकर स्थानीय व्यक्ति और पंजाब के पर्यटकों के बीच मारपीट हुई, जिसके चलते पंजाब के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं आरोपी भी मौके से फरार हो गया है. मनाली पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए भी अगली कार्रवाई की जा रही है.

इसके अलावा मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग पर शामीनाला में सवारियां उतारकर पंजाब का चालक सड़क किनारे गाड़ी पार्क कर अपने साथ आए एक और व्यक्ति के साथ अपनी गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे था. इसी दौरान एक स्थानीय निवासी गुलशन वहां आया और उनसे बहस करने लगा. दोनों के बीच कहासुनी के बाद पंजाब के चालक ने उसे थप्पड़ मारा, जिसके बाद गुलशन ने भी चालक को लात मारी, जिससे वह लुढ़ककर नीचे मकान के लेंटर पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई. पंजाब के व्यक्ति की मौत हो गई.

डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि, 'बलजीत सिंह मान (47 वर्ष) पुत्र सरदार जोगिंदर सिंह ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि शनिवार को एक झगड़े में उसके साथी चालक बलजिंद्र सिंह (41) पुत्र दर्शन सिंह चंडीगढ़ सेक्टर-14 को स्थानीय व्यक्ति ने लात मारी, जिससे वो करीब 20 फुट नीचे लेंटर पर गिर गया और उसकी माैत हो गई. आरोपी फरार है. आरोपी की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता में मामला दर्ज कर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है.' बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी हुई हो. इससे पहले भी मनाली, चंबा में पर्यटकों के बीच कहासुनी हो चुकी है, लेकिन किसी की मौत का ये पहला मामला है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टे की ओवरडोज से 24 साल के युवक की मौत, दिवाली की रात बुझ गया घर का चिराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details