राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग में लोक परिवहन की बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 1 की मौत, दो की हालत नाजुक - DEEG ROAD ACCIDENT

राजस्थान के डीग में लोक परिवहन की बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.

Road accident in Deeg
डीग में दर्दनाक सड़क हादसा (ETV BHARAT Deeg)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2024, 3:12 PM IST

डीग :जिले की भरतपुर रोड पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों जख्मियों को इलाज के लिए डीग अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर भरतपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल दोनों का भरतपुर में इलाज चल रहा है. कोतवाली थाने के एएसआई राजवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को दोपहर 1 बजे के करीब लोक परिवहन की बस और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.

उन्होंने बताया कि दोपहर 1 बजे के आसपास 3 युवक डीग से कुछ सामान लेकर अपने गांव बदनगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान भरतपुर की तरफ से आ रही एक लोक परिवहन की बस ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार शंकर (23 ) निवासी बदनगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, तीनों को आनन-फानन में डीग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने शंकर को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गुलशन (15) नेहनू (28) को हायर सेंटर भरतपुर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें -बूंदी में सड़क हादसा, कार की टक्कर के बाद बाइक सवार 3 लोगों की मौत

वहीं, हादसे के बाद बस चालक मौके पर बस को छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुटी है. साथ ही बस को कब्जे में ले लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details