दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने किया हंगामा, मैनेजमेंट पर लगाया पूरी सैलरी नहीं देने का आरोप - smartphone company in noida

noida protest of smartphone employee: नोएडा में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया.कंपनी के अस्थाई कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पूरी सैलरी नहीं देने का आरोप लगाया साथी ही मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.पुलिस के आश्वासन के बाद कर्मचारी शांत हुए.

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों का हंगामा
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों का हंगामा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 2, 2024, 5:29 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित कंपनी में कर्मचारियों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. कंपनी के अस्थाई कर्मचारियों ने ठेकेदार पर पूरा वेतन न देने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने बताया कि वेतन की मांग करने पर कर्मचारियों को कंपनी से निकाल देने की धमकी दी जा रही है. हंगामे की सूचना मिलते ही ईकोटेक फर्स्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को समझा बुझाकर शांत कराया.

दरअसल, सैकड़ों की संख्या में हंगामा कर रहे कर्मचारियों ने कंपनी के मैनेजमेंट और ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उन्हें पूरी सैलरी नहीं दी जा रही है. जब कर्मचारियों के द्वारा पूरी सैलरी की मांग की जाती है, तो उन्हें डराया धमकाया जाता है. साथ ही कंपनी से निकाल दिए जाने की धमकी दी जा रही है. इसी बात को लेकर ओप्पो कंपनी पर कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

कर्मचारियों का कहना है कि आज उनके सब्र का बांध टूट गया है. इसलिए उन्होंने काम रोक कर हंगामा शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि काफी लंबे समय से सभी कर्मचारी यहीं पर काम कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें ठेकेदार और प्रबंधन की मिली भगत के चलते तय सैलरी से कम रुपए दिए जा रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने जब इसकी शिकायत कंपनी के प्रबंधन से की तो उन्होंने भी उनकी सुनवाई न करते हुए कंपनी से निकल जाने की धमकी दे दी. इसके साथ ही कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार उनका शोषण किया जा रहा है. उनकी हर मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है. इसी बात को लेकर कर्मचारियों ने शनिवार को कंपनी के बाहर जमकर हंगामा शुरू कर दिया और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें :चुनावों से पहले दिल्ली की आंगनवाड़ी कर्मचारियों का शक्ति प्रदर्शन, 3 मार्च को जंतर मंतर पर होंगी एकजुट

सूचना मिलते ही ईकोटेक फर्स्ट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी ने बताया कि कंपनी के बाहर हंगामा कर रहे कर्मचारियों को समझने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस अधिकारियों ने वरिष्ठ कंपनी के मैनेजमेंट से उनकी बातचीत कराकर समाधान करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद कर्मचारियों का हंगामा शांत हुआ है.

ये भी पढ़ें :संदेशखाली की घटना पर बंगाल भवन के बाहर दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details