नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित कंपनी में कर्मचारियों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. कंपनी के अस्थाई कर्मचारियों ने ठेकेदार पर पूरा वेतन न देने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने बताया कि वेतन की मांग करने पर कर्मचारियों को कंपनी से निकाल देने की धमकी दी जा रही है. हंगामे की सूचना मिलते ही ईकोटेक फर्स्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को समझा बुझाकर शांत कराया.
दरअसल, सैकड़ों की संख्या में हंगामा कर रहे कर्मचारियों ने कंपनी के मैनेजमेंट और ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उन्हें पूरी सैलरी नहीं दी जा रही है. जब कर्मचारियों के द्वारा पूरी सैलरी की मांग की जाती है, तो उन्हें डराया धमकाया जाता है. साथ ही कंपनी से निकाल दिए जाने की धमकी दी जा रही है. इसी बात को लेकर ओप्पो कंपनी पर कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
कर्मचारियों का कहना है कि आज उनके सब्र का बांध टूट गया है. इसलिए उन्होंने काम रोक कर हंगामा शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि काफी लंबे समय से सभी कर्मचारी यहीं पर काम कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें ठेकेदार और प्रबंधन की मिली भगत के चलते तय सैलरी से कम रुपए दिए जा रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने जब इसकी शिकायत कंपनी के प्रबंधन से की तो उन्होंने भी उनकी सुनवाई न करते हुए कंपनी से निकल जाने की धमकी दे दी. इसके साथ ही कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार उनका शोषण किया जा रहा है. उनकी हर मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है. इसी बात को लेकर कर्मचारियों ने शनिवार को कंपनी के बाहर जमकर हंगामा शुरू कर दिया और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की.