जोधपुर : ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की निर्मम हत्या के बाद उसका शव मिलने के 5 दिन बाद भी मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन गिरफ्तार नहीं हुआ है. इसको लेकर सरदारपुर व्यापार मंडल ने सोमवार को शहर के बी रोड को बंद रखा. साथ ही गोल बिल्डिंग पर धरना दिया. लोगों ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. धरने में पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी भी पहुंचे और परिजनों और समाज का समर्थन किया. इस दौरान पुलिस का जाप्ता तैनात रहा.
एसीपी छवि शर्मा ने कहा कि पुलिस लगातार इस मामले में काम कर रही है. हर स्तर पर आरोपी गुलामुद्दीन को पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई हैं. अनीता चौधरी का शव मिलने के बाद से पुलिस ने बहुत सारे साक्ष्य एकत्र किए हैं. मुख्य आरोपी को लेकर भी हमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. सभी को जोड़ा जा रहा है. 10 से ज्यादा टीमें अलग-अलग काम कर रही हैं. हम घटनाक्रम रीक्रिएट करने का भी प्रयास कर रहे हैं.