नई दिल्ली:संसद भवन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा हटाए जाने के विरोध में दलित समाज के लोगों ने जंतर मंतर पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि बाबासाहेब की प्रतिमा को सरकार ने अचानक हटा दिया. ताकि इनके प्रभाव को ख़त्म किया जा सके. मोदी सरकार चाहती है कि इनके कद को छोटा किया जाये. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस नेता और दलित समाज से जुड़े डॉक्टर उदित राज के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. यहां देश के विभिन्न राज्यों से दलित समाज से जुड़े लोग पहुंचे. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्र से दलित समाज के लोगों ने हाथों में पोस्टर संविधान की प्रति लेकर प्रदर्शन किया. हालांकि, इस दौरान जंतर मंतर पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात नजर आई.