नई दिल्ली: सीबीआई पिछले साल से दिल्ली पुलिस में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों की सक्रियता से जांच कर रही है. राजधानी दिल्ली में खाकी एक बार फिर से दागदार हुई है. इस से पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां पर पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का भाव दिखाते हुए लोगों से पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं. ताजा मामला दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट स्थित राज पार्क थाने से सामने आया है, जहां सीबीआई की टीम को जानकारी मिली कि दीपक नाम का एक सब-इंस्पेक्टर जो कि शिकायतकर्ता से मामले को दबाने के लिए पैसों की डिमांड कर रहा है.
जाल बिछाकर किया गिरफ्तार: सीबीआई की टीम ने नोटों पर पाउडर लगाकर उसे शिकायतकर्ता को दिए, जहां जब शिकायतकर्ता मांगी गई रकम की पहली किस्त ₹7000 देने के लिए पहुंचा तो पैसे देने के कुछ ही मिनट बाद सीबीआई की टीम वहां पहुंच गई और जब उन नोटों को और दीपक के हाथ की पुलिस ने जांच की तो दीपक के हाथ रिश्वत के पैसों के रंग से रंगे हुए नजर आए. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि पिछले कुछ ही दिन में पुलिसकर्मियों की ओर से पैसे लेने के खुलासे का यह तीसरा मामला सामने आया है. जहां सीबीआई ने छापा मारते हुए पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों रिश्वत के पैसों के साथ धर दबोचा. इस तरह के मामले न सिर्फ खाकी को दागदार करते हैं बल्कि लोगों के मन से पुलिस के प्रति बना हुआ विश्वास भी कम होता है. फिलहाल सीबीआई की टीम में केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है.