ETV Bharat / state

दिल्ली में घर पर पति ने की आत्महत्या तो पत्नी ने मायके में कर लिया सुसाइड; जानिए वजह! - DELHI GHAZIABAD CRIME

गाजियाबाद और दिल्ली में पति-पत्नी ने जान दे दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गाजियाबाद में घरेलू झगड़े के बाद पति ने की आत्महत्या
गाजियाबाद में घरेलू झगड़े के बाद पति ने की आत्महत्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2025, 12:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के जवाहर नगर कॉलोनी में पिछले दो साल से किराए पर रह रहे पति-पत्नी ने सुसाइड कर लिया. पति ने गाजियाबाद के लोनी स्थित घर में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति की मौत की जानकारी मिलने पर अपने मायके दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में खाली पड़े एक कैंपस में जान दे दी. स्थानीय लोगों ने जब इस घटना की जानकारी दी, तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद दोनों की एक साल की बच्ची इस दुनिया में अकेली रह गई है.

एसएचओ लोनी ने बताया कि पति ने भी अपने घर पर आत्महत्या कर ली है, क्योंकि आज ही पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था और वह घर से चली गई थी. अन्य कोई चोट नहीं है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में एक दंपति के आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. पहले पति ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी ने दिल्ली स्थित मायके में खुदकुशी कर ली. मामला शुक्रवार रात का है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को थाना ज्योति नगर में सूचना मिली कि लोनी गोल चक्कर के पास खाली पड़ी जमीन पर एक महिला ने बिजली के खंभे से लटककर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 30 साल है, उसकी जेब में मोबाइल फोन था जो बंद था. उसे चालू किया गया और कॉल उठाए गए. महिला की पहचान शिवानी पत्नी विजय प्रताप चौहान निवासी जवाहर नगर, लोनी सीमांत यूपी के रूप में हुई.

महिला ने बिजली के खंभे से लटककर दी जान
महिला ने बिजली के खंभे से लटककर दी जान (ETV BHARAT)

पति पत्नी के बीच अक्सर होते थे झगड़े :लोनी में रहने वाले विजय के पड़ोसियों का कहना है कि पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. इस झगड़े की वजह से दोनों इतना बड़ा कदम उठा लेंगे, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दंपति के बीच विवाद की असली वजह क्या थी. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस मामले में कोई और तो शामिल नहीं है. फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन दोनों के मोबाइल फोन से जानकारी मिलने की उम्मीद है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के बारे में और साफ जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल, आस-पास के लोगों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें :

गाजियाबाद में स्टील कारोबारी के घर डकैती का खुलासा, नौकर ही निकला मास्टरमाइंड

गाजियाबाद में पीएम कौशल विकास योजना के नाम पर 50 लाख की फर्जीवाड़ा, पुलिस ने दो को दबोचा

दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली के संगम विहार में फायरिंग, पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद में वाशिंग मशीन सर्विस के बहाने 6 लाख से अधिक की ठगी

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के जवाहर नगर कॉलोनी में पिछले दो साल से किराए पर रह रहे पति-पत्नी ने सुसाइड कर लिया. पति ने गाजियाबाद के लोनी स्थित घर में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति की मौत की जानकारी मिलने पर अपने मायके दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में खाली पड़े एक कैंपस में जान दे दी. स्थानीय लोगों ने जब इस घटना की जानकारी दी, तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद दोनों की एक साल की बच्ची इस दुनिया में अकेली रह गई है.

एसएचओ लोनी ने बताया कि पति ने भी अपने घर पर आत्महत्या कर ली है, क्योंकि आज ही पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था और वह घर से चली गई थी. अन्य कोई चोट नहीं है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में एक दंपति के आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. पहले पति ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी ने दिल्ली स्थित मायके में खुदकुशी कर ली. मामला शुक्रवार रात का है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को थाना ज्योति नगर में सूचना मिली कि लोनी गोल चक्कर के पास खाली पड़ी जमीन पर एक महिला ने बिजली के खंभे से लटककर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 30 साल है, उसकी जेब में मोबाइल फोन था जो बंद था. उसे चालू किया गया और कॉल उठाए गए. महिला की पहचान शिवानी पत्नी विजय प्रताप चौहान निवासी जवाहर नगर, लोनी सीमांत यूपी के रूप में हुई.

महिला ने बिजली के खंभे से लटककर दी जान
महिला ने बिजली के खंभे से लटककर दी जान (ETV BHARAT)

पति पत्नी के बीच अक्सर होते थे झगड़े :लोनी में रहने वाले विजय के पड़ोसियों का कहना है कि पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. इस झगड़े की वजह से दोनों इतना बड़ा कदम उठा लेंगे, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दंपति के बीच विवाद की असली वजह क्या थी. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस मामले में कोई और तो शामिल नहीं है. फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन दोनों के मोबाइल फोन से जानकारी मिलने की उम्मीद है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के बारे में और साफ जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल, आस-पास के लोगों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें :

गाजियाबाद में स्टील कारोबारी के घर डकैती का खुलासा, नौकर ही निकला मास्टरमाइंड

गाजियाबाद में पीएम कौशल विकास योजना के नाम पर 50 लाख की फर्जीवाड़ा, पुलिस ने दो को दबोचा

दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली के संगम विहार में फायरिंग, पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद में वाशिंग मशीन सर्विस के बहाने 6 लाख से अधिक की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.