राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जयपुर में सर्व समाज ने भरी हुंकार - PROTEST IN JAIPUR

Bangladesh Violence- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जयपुर में सर्व समाज ने भरी हुंकार. चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग.

Protest in Jaipur
जयपुर में सर्व समाज ने भरी हुंकार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2024, 8:45 PM IST

जयपुर: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास के जेल में बंद होने का विरोध बढ़ता जा रहा है. बुधवार को भी जयपुर की बड़ी चौपड़ पर सर्व हिंदू समाज की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें साधु संत और सर्व समाज के लोग मौजूद रहे. जिन्होंने एक आवाज में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा करने की मांग की. साथ ही संत चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की भी मांग की, साथ ही चेतावनी दी की बांग्लादेश ही नहीं किसी भी देश में हिंदू सनातनियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

भगवा पताकाओं को लहराते हुए सेव हिन्दू इन बांग्लादेश के पोस्टर के साथ सर्व समाज ने जयपुर की बड़ी चौपड़ पर हुंकार भरी. यहां लोगों ने एक और में बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ खड़े होने की बात कहते हुए सरकार से हिंदुओं की रक्षा के लिए दखलंदाजी की मांग की. इस दौरान मौजूद रहे हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कई दिनों से बड़ी पीड़ा और दुख है. बांग्लादेश में सनातनियों के साथ अत्याचार हो रहा है. इसके विरोध में मंगलवार को संत समाज की ओर से और बुधवार को सर्व समाज की ओर से प्रदर्शन कर ये संदेश दे रहे हैं कि सनातनी चाहे बांग्लादेश में रहते हो, चाहे पाकिस्तान में रहते हो, या अन्य किसी देश में रहते हो, उनके साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

भारत सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है, लेकिन पीड़ा इस बात की है कि जहां पूरी दुनिया में हिंदू समाज हुआ करता था, अखंड भारत कहा जाता था, आज कुछ देशों में अल्पसंख्यक के रूप में रह गए हैं. अल्पसंख्यक के रूप में जहां पर भी सनातनी रह रहे हैं वो उनके साथ हैं. उनके लिए आवाज उठा रहे हैं. यहां से बांग्लादेश तक ये आवाज पहुंचाना चाह रहे हैं कि सनातनियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पढ़ें :बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में संत समाज का मार्च, बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस को लिया निशाने पर

इंटरनेशनल लेवल पर ये प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द इस पर संज्ञान ले और हिंदू भाई-बहनों के मठ, मंदिर, आश्रम और व्यापारों को संरक्षण के लिए योजना बनाएं. उन्होंने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस, विपक्ष और उनके मित्रों ने कभी इस बारे में कोई आवाज नहीं उठाई. उन्होंने कहीं ये शब्द नहीं बोला कि हिंदू समाज के साथ अत्याचार हो रहा है. ये गलत है. ऐसे में अब हिंदू समाज पूरी तरह समझ गया है कि ये कांग्रेस पार्टी और उनके मित्रों ने कभी सनातनियों के लिए आवाज नहीं उठाई.

जयपुर में जोरदार प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

वहीं, प्रदर्शन में शामिल हुए सर्व हिन्दू समाज से राकेश ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए जयपुर सहित पूरे भारत देश में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर हिंदू समाज ने हुंकार भरी है कि बांग्लादेशी ही नहीं किसी भी देश में यदि हिंदू समाज के ऊपर ऐसे अत्याचार हुए तो ऐसे इस्लामी कट्टरपंथी सोच वाले लोगों को छोड़ेंगे नहीं. इसके लिए चाहे बांग्लादेश में कूच करनी पड़े, लेकिन अब हिंदू चुप रहने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details