बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना-गया रेल खंड के इस स्टेशन पर लोगों ने रोक दी ट्रेन, कोच की संख्या बढ़ाने को लेकर काटा बवाल - PATNA GAYA PASSENGER TRAIN

पटना-गया रेल खंड के पोठही रेलवे स्टेशन पर लोगों ने प्रदर्शन किया है. कोच की संख्या बढ़ाने को लेकर ट्रेन को रोक दिया.

Protest at Pothahi railway station
पटना गया पैसेंजर ट्रेन को रोका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2025, 10:22 AM IST

Updated : Jan 21, 2025, 2:31 PM IST

पटना:ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने को लेकर एक बार फिर यात्रियों का गुस्सा पनप उठा और सुबह में पोठही रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर घंटों प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने स्टेशन पर खड़ी पटना गया पैसेंजर ट्रेन (63244) को रोक दिया. लोगों का कहना है कि लंबे समय से पटना गया मेमू ट्रेन (63242) बंद है, जिसे दोबारा से शुरू की जाए. साथ ही ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाई जाए लेकिन रेलवे उनकी मांग की अनदेखी कर रहा है.

पटना गया पैसेंजर ट्रेन को रोका: आक्रोशित यात्रियों की मानें तो पीजी रेलखंड में इन दोनों ट्रेनों की संख्या कम हो गई है. जो ट्रेन चल भी रही है, उसमें बोगियां की संख्या कम रहने से यात्री भेड़-बकरियों की तरह ठूंस कर पटना जाने को विवश है. लगातार दानापुर रेल मंडल से ट्रेनों में बोगियो की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है, लेकिन बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है.

लोगों ने पटना गया पैसेंजर ट्रेन को रोका (ETV Bharat)

"एक तो रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की संख्या को कम कर दिया है. ऊपर से ट्रेन में बोगी की संख्या कम है. अब बताइए कैसे जाएंगे लोग, इसका निदान करना होगा नहीं तो हम लोग इधर से कोई भी ट्रेन गुजरने नहीं देंगे."-रोहित वर्मा, रेल यात्री

स्टेशन पर लोगों का बवाल: ट्रेन में बोगियों की संख्या कम रहने से आजीज होकर मंगलवार की सुबह पटना गया रेलखंड के पोठही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने पैसेंजर ट्रेन संख्या 63244 को रोक दिया. वहीं सूचना पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेन परिचालन सामान्य कराने की कोशिश की.

लोगों ने पटना गया पैसेंजर ट्रेन को रोका (ETV Bharat)

"पोठही रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों यात्री रेलवे ट्रैक पर उतरकर ट्रेन को रोकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी मांग थी कि ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाए और बोगी की संख्या बढ़ाई जाए. उनकी मांग हम संबंधित अधिकारी तक पहुंचा देंगे. "- राजू कुमार दुबे, रेल थाना प्रभारी, तारेगना

ये भी पढ़ें:इंजन से लेकर गार्ड की बोगी तक ठसा-ठस भीड़..पटना-गया रेलखंड पर यात्री हुए परेशान, नाकाफी दिखे इंतजाम - Patna Gaya Rail Track

Last Updated : Jan 21, 2025, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details