मसूरी:गांधी चौक के व्यापारियों ने माल रोड में बढ़ती पटरी व्यापारियों की दुकान और रेंटल स्कूटियों के आतंक और अव्यवस्थाओं के खिलाफ गांधी चौक पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन दिया. इस मौके पर व्यापारियों ने दोपहर 2 बजे तक अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे. साथ ही स्थानीय पालिका प्रशासन और मसूरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. इसी बीच व्यापारियों ने कहा कि अगर मालरोड को व्यवस्थित नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाए.
गांधी चौक के व्यापारियों ने कहा कि मसूरी का ऐतिहासिक माल रोड इन दिनों वोटों की राजनीति का शिकार हो रहा है. माल रोड को राजनेताओं ने भुट्टा और अंडा मार्केट में तब्दील कर दिया है. एक ही परिवार के 6-6 लोग माल रोड पर पटरी लग रहे हैं, लेकिन स्थानीय नगर पालिका और पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन भी व्यापारियों की हित को लेकर कोई आवाज नहीं उठा रहा है, जिससे मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी के खिलाफ भारी आक्रोश है.
व्यापारियों ने कहा कि माल रोड पर लगने वाली पटरियों से उनके व्यापार को भारी नुकसान हो रहा है. जिससे स्थानीय दुकानदार अपनी दुकान किराए पर दे रहे हैं, क्योंकि उनका काम नहीं चल रहा है. अगर मसूरी माल रोड का यही हाल रहा, तो मसूरी में पर्यटकों की आमद कम होती चली जाएगी. उन्होंने कहा कि गांधी चौक पर रेंटल स्कूटियों का आतंक इस कदर है कि सैकड़ों की संख्या में स्कूटियां खड़ी रहती हैं, जिससे यातायात बाधित रहता है.