ETV Bharat / state

हरिद्वार में 113 साल की बुजुर्ग ने डाला वोट, ऋषिकेश में दिखा उत्साह, देखें दिल छू लेने वाली तस्वीरें - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

हरिद्वार में वोट डालने पहुंचीं 113 साल की बुजुर्ग महिला, ऋषिकेश में भी 73 वर्षीया महिला ने डाले वोट

113 Year Old Woman Ram Bhajan Mata Casts Her Vote
वोट डालने पहुंचीं बुजुर्ग महिला (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2025, 6:59 PM IST

हरिद्वार/ऋषिकेश: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर आज यानी 23 जनवरी को मतदान हुआ. मतदान को लेकर वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. 18 साल के युवा से लेकर 100 वर्ष पार कर चुके वोटरों ने तक अपने मत डाले और लोकतंत्र के पर्व में अपनी भूमिका निभाई. हरिद्वार में तो 113 साल के बुजुर्ग महिला भी मत डालने पहुंचीं. जिस पर डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने उनकी जमकर प्रशंसा की.

हरिद्वार में वोट डालने पहुंचीं 113 साल की बुजुर्ग महिला: दरअसल, हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित सनातन धर्म विद्यालय में 113 वर्षीया राम भजन माता अपने शिष्य स्वामी सत्यदेव के साथ व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंचीं. जहां उन्होंने वोट डालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. बुजुर्ग महिला राम भजन माता ने बताया कि कई दशकों से वो लोकसभा, विधानसभा समेत निकाय चुनाव में मतदान करती आई हैं. आज भी वो मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचीं हैं. वोट देना सबका अधिकार और जिम्मेदारी भी है.

113 Year Old Woman Ram Bhajan Mata Casts Her Vote
113 वर्षीया बुजुर्ग महिला राम भजन माता ने डाले वोट (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

ऋषिकेश में 73 वर्षीया बुजुर्ग महिला ने डाले वोट: वहीं, जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेंद्र सिंह, मतदान कर्मियों और वोटरों ने उम्र के इस पड़ाव में वोट डालने आने पर राम भजन माता की जमकर प्रशंसा की. उधर, ऋषिकेश के बूथ नंबर 17 में भी बुजुर्ग महिला वोट डालने पहुंचीं. जहां 73 वर्षीया कुशुम जैन ने अपना वोट डालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.

113 Year Old Woman Ram Bhajan Mata Casts Her Vote
73 वर्षीया महिला कुशुम जैन ने डाले वोट (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

बता दें कि उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग हुई. जिसके तहत उत्तराखंड की 100 निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ. जबकि, 5,405 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनके भाग्य का फैसला जनता कर रही है.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार/ऋषिकेश: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर आज यानी 23 जनवरी को मतदान हुआ. मतदान को लेकर वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. 18 साल के युवा से लेकर 100 वर्ष पार कर चुके वोटरों ने तक अपने मत डाले और लोकतंत्र के पर्व में अपनी भूमिका निभाई. हरिद्वार में तो 113 साल के बुजुर्ग महिला भी मत डालने पहुंचीं. जिस पर डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने उनकी जमकर प्रशंसा की.

हरिद्वार में वोट डालने पहुंचीं 113 साल की बुजुर्ग महिला: दरअसल, हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित सनातन धर्म विद्यालय में 113 वर्षीया राम भजन माता अपने शिष्य स्वामी सत्यदेव के साथ व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंचीं. जहां उन्होंने वोट डालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. बुजुर्ग महिला राम भजन माता ने बताया कि कई दशकों से वो लोकसभा, विधानसभा समेत निकाय चुनाव में मतदान करती आई हैं. आज भी वो मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचीं हैं. वोट देना सबका अधिकार और जिम्मेदारी भी है.

113 Year Old Woman Ram Bhajan Mata Casts Her Vote
113 वर्षीया बुजुर्ग महिला राम भजन माता ने डाले वोट (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

ऋषिकेश में 73 वर्षीया बुजुर्ग महिला ने डाले वोट: वहीं, जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेंद्र सिंह, मतदान कर्मियों और वोटरों ने उम्र के इस पड़ाव में वोट डालने आने पर राम भजन माता की जमकर प्रशंसा की. उधर, ऋषिकेश के बूथ नंबर 17 में भी बुजुर्ग महिला वोट डालने पहुंचीं. जहां 73 वर्षीया कुशुम जैन ने अपना वोट डालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.

113 Year Old Woman Ram Bhajan Mata Casts Her Vote
73 वर्षीया महिला कुशुम जैन ने डाले वोट (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

बता दें कि उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग हुई. जिसके तहत उत्तराखंड की 100 निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ. जबकि, 5,405 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनके भाग्य का फैसला जनता कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.