लक्सर: घर के सामने से होकर गुजर रहे युवक को जबरन मारपीट का मामला सामने आया है. युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केहड़ा गांव निवासी धीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र मोनू गांव के रास्ते से होते हुए अपने घर जा रहा था. जब वह गांव के जितेंद्र के घर के सामने पहुंचा तो जितेंद्र व उसके परिवार के अन्य लोगों ने उसके पुत्र को जबरन अपने घर के अंदर घसीट लिया. आरोप है कि आरोपियों द्वारा उस पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह मारपीट कर सड़क पर फेंक दिया गया.
जानकारी मिलने पर उसके परिजन उसे अपने घर लेकर आए. आरोप है कि इसी बीच आरोपी उनके घर का दरवाजा तोड़कर जबरन घर में घुस आए तथा गाली गलौज करते हुए घर में तोड़फोड़ की. घर में मौजूद लोगों द्वारा अंदर कमरों में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई गई.युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दूसरा मामला कार के बोनट पर चढ़कर नाचने से रोकने पर बारातियों ने कार स्वामी को कार से खींचकर मारपीट की गई. कार स्वामी ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि कार स्वामी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मामले की जांच की जा रही है, जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं एक और मामले में लक्सर में बीमार व्यक्ति की सेविंग करने के बहाने बुलाकर सैलून संचालक के साथ कुछ लोगों द्वारा जमकर मारपीट की गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
वहीं एक और मामले में दिनदहाड़े युवक पर गोली चलने वाले फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. मामले में आरोपि दो युवकों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
पढ़ें: