ETV Bharat / state

कार के बोनट पर चढ़कर नाचने से रोकने पर चालक को पीटा, दिनदहाड़े गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार - LAKSAR ASSAULT CASE

लक्सर में आपराधिक घटनाएं दिनों दिन बढ़ रही है. पुलिस सक्रियता दिखाकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

Police took action against the accused in LAKSAR
पुलिस ने आरोपियों पर किया मुकदमा दर्ज (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2025, 8:21 AM IST

लक्सर: घर के सामने से होकर गुजर रहे युवक को जबरन मारपीट का मामला सामने आया है. युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केहड़ा गांव निवासी धीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र मोनू गांव के रास्ते से होते हुए अपने घर जा रहा था. जब वह गांव के जितेंद्र के घर के सामने पहुंचा तो जितेंद्र व उसके परिवार के अन्य लोगों ने उसके पुत्र को जबरन अपने घर के अंदर घसीट लिया. आरोप है कि आरोपियों द्वारा उस पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह मारपीट कर सड़क पर फेंक दिया गया.

जानकारी मिलने पर उसके परिजन उसे अपने घर लेकर आए. आरोप है कि इसी बीच आरोपी उनके घर का दरवाजा तोड़कर जबरन घर में घुस आए तथा गाली गलौज करते हुए घर में तोड़फोड़ की. घर में मौजूद लोगों द्वारा अंदर कमरों में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई गई.युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

दूसरा मामला कार के बोनट पर चढ़कर नाचने से रोकने पर बारातियों ने कार स्वामी को कार से खींचकर मारपीट की गई. कार स्वामी ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि कार स्वामी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मामले की जांच की जा रही है, जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं एक और मामले में लक्सर में बीमार व्यक्ति की सेविंग करने के बहाने बुलाकर सैलून संचालक के साथ कुछ लोगों द्वारा जमकर मारपीट की गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

वहीं एक और मामले में दिनदहाड़े युवक पर गोली चलने वाले फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. मामले में आरोपि दो युवकों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

पढ़ें:

लक्सर: घर के सामने से होकर गुजर रहे युवक को जबरन मारपीट का मामला सामने आया है. युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केहड़ा गांव निवासी धीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र मोनू गांव के रास्ते से होते हुए अपने घर जा रहा था. जब वह गांव के जितेंद्र के घर के सामने पहुंचा तो जितेंद्र व उसके परिवार के अन्य लोगों ने उसके पुत्र को जबरन अपने घर के अंदर घसीट लिया. आरोप है कि आरोपियों द्वारा उस पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह मारपीट कर सड़क पर फेंक दिया गया.

जानकारी मिलने पर उसके परिजन उसे अपने घर लेकर आए. आरोप है कि इसी बीच आरोपी उनके घर का दरवाजा तोड़कर जबरन घर में घुस आए तथा गाली गलौज करते हुए घर में तोड़फोड़ की. घर में मौजूद लोगों द्वारा अंदर कमरों में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई गई.युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

दूसरा मामला कार के बोनट पर चढ़कर नाचने से रोकने पर बारातियों ने कार स्वामी को कार से खींचकर मारपीट की गई. कार स्वामी ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि कार स्वामी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मामले की जांच की जा रही है, जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं एक और मामले में लक्सर में बीमार व्यक्ति की सेविंग करने के बहाने बुलाकर सैलून संचालक के साथ कुछ लोगों द्वारा जमकर मारपीट की गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

वहीं एक और मामले में दिनदहाड़े युवक पर गोली चलने वाले फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. मामले में आरोपि दो युवकों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.